1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आइंस्टाइन के हाथ से लिखे दस्तावेज की नीलामी

२२ नवम्बर २०२१

अल्बर्ट आइंस्टाइन की एक दुर्लभ और बहुत मूल्यवान हस्तलिपि पेरिस में नीलाम होने वाली है. आखिर क्या है भौतिक विज्ञान के कई मूल सिद्धांतों की खोज करने वाले इस महान वैज्ञानिक के दस्तावेज में?

https://p.dw.com/p/43Jtv
Albert Einstein
तस्वीर: akg-images/NordicPhotos/picture alliance

इस हस्तलिपि में आइंस्टाइन के सापेक्षता सिद्धांत के पीछे की तैयारी का विवरण है. नीलामी के आयोजकों को उम्मीद है कि इससे दो से तीन मिलियन यूरो के बीच धनराशि मिल सकती है.

नीलामी आगुते कंपनी कर रही है लेकिन उसके लिए इसकी मेजबानी क्रिस्टीज कंपनी कर रही है. क्रिस्टीज ने एक बयान में कहा, "इस बात में कोई शक नहीं है कि यह नीलामी के लिए लाया जाने वाली अभी तक की आइंस्टाइन की सबसे कीमती हस्तलिपि है."

बहुमूल्य हस्तलिपि

54 पन्नों के इस दस्तावेज को आइंस्टाइन और उनके सहयोगी मिचेल बेसो ने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिक में 1913 से 1914 के बीच अपने हाथों से लिखा था. क्रिस्टीज का कहना है कि बेसो की बदौलत ही हस्तलिपि को आने वाली पीढ़ियों के लिए संजो कर रखा जा सका.

Einsteins Brief über berühmte Gleichung
आइंस्टाइन के हाथ से लिखा एक पत्र जो 1.2 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा में नीलाम हुआ थातस्वीर: Nikki Brickett/RR Auction/AP Photo/picture alliance

क्रिस्टीज का कहना है कि यह "लगभग एक चमत्कार है" क्योंकि संभव है कि खुद आइंस्टाइन ने इसे बस एक साधारण सा दस्तावेज समझा होगा और उसे संभाल कर रखने की जरूरत नहीं समझी होगी.

क्रिस्टीज ने यह भी कहा कि इस हस्तलिपि से "बीसवीं शताब्दी के सबसे महान वैज्ञानिक के मानस में" झांकने का एक दिलचस्प मौका मिलता है. जर्मनी में पैदा हुए आइंस्टाइन  का 76 साल की उम्र में 1955 में निधन हो गया था.

जीनियस यानी आइंस्टाइन

उन्हें इतिहास के सबसे महान भौतिक शास्त्रियों में से एक के रूप में जाना जाता है. उन्होंने सापेक्षता सिद्धांत की खोज कर भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में क्रांति ला दी थी. उन्होंने क्वॉन्टम मेकैनिक्स के सिद्धांत में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Albert Einstein
1921 में अमेरिका निवास के समय की आइंस्टाइन की तस्वीरतस्वीर: akg-images/picture-alliance

सापेक्षता और क्वॉन्टम मेकैनिक्स को आधुनिक भौतिक विज्ञान के दो स्तंभों के रूप में माना जाता है. घन और ऊर्जा के रिश्ते को समझाने वाले उनके फॉर्मूले ई=एमसी स्क्वायर को "दुनिया का सबसे मशहूर इक्वेशन" भी कहा जाता है.

आइंस्टाइन को 1921 में भौतिक विज्ञान के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बाद में उनकी छवि एक जीनियस वैज्ञानिक आइकॉन के रूप में भी प्रचलित हो गई.

सीके/एए (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी