1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समानताअफगानिस्तान

गर्भवती पत्रकार को काबुल से ही लड़ना पड़ा न्यूजीलैंड सरकार से

१ फ़रवरी २०२२

वो अफगानिस्तान में मांओं और बच्चों द्वारा महज जिंदा रहने की जद्दोजहद को दुनिया के सामने लाईं. लेकिन न्यूजीलैंड की उसी गर्भवती पत्रकार को अपने देश वापस लौटने के लिए न्यूजीलैंड सरकार के कड़े कोविड-19 नियमों से लड़ना पड़ा.

https://p.dw.com/p/46LPB
शार्लट बेलिस और उनके पार्टनर जिम ह्यूलब्रोक तस्वीर: Charlotte Bellis/AP Photo/picture alliance

35 साल की शार्लट बेलिस अपने पार्टनर फ्रीलान्स फोटोग्राफर जिम ह्यूलब्रोक के साथ अपने पहले बच्चे को जन्म देने की तैयारी कर रही हैं. गर्भावस्था के 25वें सप्ताह में प्रवेश कर चुकीं बेलिस अपने गृह देश न्यूजीलैंड में अपनी बेटी को जन्म देना चाह रही हैं लेकिन न्यूजीलैंड सरकार के कड़े कोविड-19 नियम उन्हें ऐसा करने से रोक रहे थे.

लेकिन अब काफी जद्दोजहद के बाद न्यूजीलैंड सरकार ने उन्हें वापस आने की अनुमति दे दी है. बेलिस ने बताया कि इससे पहले उन्हें हर रोज एक जंग लड़नी पड़ रही थी. उन्होंने बताया कि वो तीन बार टीका ले चुकी हैं और न्यूजीलैंड लौटने पर खुद को आइसोलेट करने के लिए भी तैयार थीं.

न्यूजीलैंड के कड़े नियम

उन्होंने इसे एक "बेतुकी स्थिति" बताया था और कहा था, "न्यूजीलैंड में ही मेरा परिवार है, स्वास्थ्य सेवाएं हैं और वहां जाना मेरा कानूनी अधिकार है. मेरा हर सहारा वहीं पर तो है." बेलिस ने अपनी कठिनाइयों के बारे में पहली बार शनिवार 29 जनवरी को न्यूजीलैंड हेराल्ड में छपे एक लेख में बताया.

Neuseeland  Jacinda Ardern
न्यूजीलैंड में शुरू से ही कोविड-19 को लेकर कड़े नियम लागू हैंतस्वीर: Mark Mitchell/Getty Images

देश के कोविड-19 प्रतिक्रिया मंत्री क्रिस हिपकिंस ने अखबार को बताया कि उन्होंने अधिकारियों को यह पता करने के लिए कहा है कि बेलिस के मामले में प्रक्रिया का पालन हुआ था या नहीं. उन्होंने कहा कि "पहली नजर में ऐसा लग तो रहा है कि और स्पष्टीकरण की जरूरत है."

बेलिस कतर के अल जजीरा नेटवर्क के लिए अफगानिस्तान संवाददाता के रूप में काम कर रही थीं. नवंबर में उन्होंने अल जजीरा से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि कतर में अविवाहित होते हुए गर्भवती होना गैर कानूनी है. अल जजीरा ने टिप्पणी के लिए अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया था.

बच्चे पर असर की चिंता

ह्यूलब्रोक मूल रूप से बेल्जियम के निवासी हैं लेकिन पिछले दो सालों से अफगानिस्तान में हैं. बेलिस फिर बेल्जियम गईं और वहां निवास की अनुमति पाने की कोशिश करने लगीं लेकिन उन्होंने बताया कि वो प्रक्रिया इतनी लंबी थी कि उसके पूरा होते होते उनके वीजा की अवधि समाप्त हो जाती.

Afghanistan Kabul | Wirtschaftskrise | Schlange für kostenloses Brot
बेलिस अफगानिस्तान में महिलाओं की जद्दोजहद को दुनिया के सामने लाईंतस्वीर: Wakil Kohsar/AFP

उन्होंने बताया कि अपनी बच्ची को जन्म देने तक वो पर्यटक वीजा पर एक से दूसरे और दूसरे से तीसरे देश घूमती रह सकती थीं, लेकिन ऐसा करने में उन्हें होटलों पर बहुत खर्च करना पड़ता और इसके लिए उन्हें ना कोई सहारा मिलता और ना स्वास्थ्य सेवाएं.

अंत में वो और उनके पार्टनर अफगानिस्तान वापस आ गए क्योंकि उनके पास वीजा था, उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था कि वहां उनका स्वागत है और वहां से वो बेलिस के घर वापस लौटने की लड़ाई लड़ सकते हैं. बेलिस ने बताया कि उनके और ह्यूलब्रोक के पास वहां एक घर है और "अपने सभी विकल्पों के मूल्यांकन" के बाद वो दोनों काबुल लौट आए.

बेलिस ने बताया कि उन्होंने अपने लिए समयसीमा तय की थी कि जब वो गर्भधारण के 30वें हफ्ते में प्रवेश कर जाएंगी तब अपने और अपने बच्चे के स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए वो अफगानिस्तान छोड़ देंगी.

अफगानिस्तान में मिली मदद

फरवरी के अंत तक उनके बेल्जियम वीजा में एक महीने का समय और बाकी होगा और तब तक अगर वो न्यूजीलैंड नहीं जा सकीं तो बेल्जियम जाने की कोशिश करेंगी.

Journalisten in Afghanistan
अफगानिस्तान में पत्रकारों ने बहुत साहस से काम किया हैतस्वीर: Rahmat Gul/AP/picture alliance

 

बेलिस कहती हैं कि न्यूजीलैंड के क्वारंटाइन सिस्टम के साथ कागजों की लड़ाई लड़ने के दौरान वो शांत रहने की कोशिश करती थीं लेकिन उन्हें इस बात की चिंता थी कि वो जिस तनाव में रही हैं उसका उनके बच्चे पर कोई असर तो नहीं होगा.

अफगानिस्तान में उन्हें एक स्त्री रोग विशेषज्ञ भी मिल गईं जिन्होंने उनसे कहा कि वो उन्हें बीच रात में भी फोन कर सकती हैं. डॉक्टर के क्लीनिक में मूलभूत सुविधाएं हैं. इनमें एक इनक्यूबेटर भी शामिल है वो अक्सर इस्तेमाल में रहता है.

बेलिस ने एक वकील भी ढूंढ लिया जो उनका मामला निशुल्क देख रहे थे. उन्होंने न्यूजीलैंड सरकार को 60 से ज्यादा कागजात भी दिए और अनगिनत सवालों के जवाब भी दिए. लेकिन इन सब के बावजूद देश में फिर से प्रवेश करने के उनके अनुरोध को दो बार ठुकरा दिया गया.

तालिबान से भी मिली रियायत

रविवार 30 जनवरी को उन्हें न्यूजीलैंड सरकार से एक और ईमेल मिली जिसमें उन्हें "खतरे में पड़े एक व्यक्ति" के रूप में आवेदन करने के लिए कहा गया. उन्हें कहा गया कि ऐसा करने से वो घर वापस आ सकेंगी.

Taliban control at checkpoints in Kabul
बेलिस को तालिबान से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलीतस्वीर: Haroon Sabawoon/AA/picture alliance

लेकिन बेलिस का कहना था कि ऐसा करने से सरकार उनके पिछले आवेदनों को ठुकरा देने की जवाबदेही से बच जाएगी. उन्होंने कहा, "ऐसा करने से उन्हें अपनी जिम्मेदारी से इनकार करने का मौका मिला जाएगा और यह बिल्कुल भी सच नहीं है."

वो कहती हैं कि पहले उनके आवेदनों को यह कहकर ठुकरा दिया गया था कि उनकी गर्भावस्था "क्रिटिकल टाइम थ्रेट के मानकों" को पूरा नहीं करती. वो पूछती हैं, "एक गर्भवती महिला होने के नाते अगर मैं इन मानकों को पूरा नहीं करती तो कौन करता है?"

बेलिस ने यह भी बताया कि अफगानिस्तान लौटने से पहले उन्होंने तालिबान से अनुमति मांगी थी क्योंकि उन्हें डर था कि बिना शादी किए गर्भ धारण कर वहां पहुंचने के बाद समस्या खड़ी हो सकती है. लेकिन तालिबान की प्रक्रिया त्वरित और सकारात्मक रही.

बेलिस ने बताया, "यह तालिबान की आधिकारिक नीति नहीं है लेकिन उन्होंने बहुत उदार और दयालु प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा "आप यहां सुरक्षित हैं, मुबारक हो, हम आपका स्वागत करते हैं."

सीके/एए (एपी, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें