दुनिया में पहली बार रोबोट की बनाई पेंटिंग की नीलामी
मशहूर नीलामघर सॉदबीज पहली बार रोबोट द्वारा बनाई 'कलाकृति' की नीलामी करने जा रहा है. सॉदबीज का अनुमान है कि वैज्ञानिक एलन ट्यूरिंग का यह पोर्ट्रेट डेढ़ लाख पाउंड तक जुटा सकता है.
रोबोट कलाकार की पेंटिंग
एक रोबोट कलाकार इतिहास रचने के लिए तैयार है. किसी प्रमुख नीलामी घर द्वारा बेची जाने वाली पहली कलाकृति, एलन ट्यूरिंग के चित्र की कीमत 1,96,000 डॉलर तक हो सकती है.
ह्यूमनोएड रोबोट ने बनाई है पेंटिंग
गैलरी के मालिक और ऐ-दा रोबोट स्टूडियो के संस्थापक ऐडन मेलर उस टीम के प्रमुख थे जिसने ऑक्सफर्ड और बर्मिंघम यूनिवर्सिटियों के एआई विशेषज्ञों के साथ मिलकर रोबोट बनाया है.
नवंबर में होगी नीलामी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ऑपरेट होने वाले रोबोट कलाकार ऐ-दा की बनाई यह पेंटिंग नवंबर में नीलामी घर में बोली के लिए रखी जाएगी.
प्रतीकात्मक कलाकृति
मेलर ने कहा कि ट्यूरिंग, जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के कोडब्रेकर के रूप में अपनी पहचान बनाई थी, उन्होंने 1950 के दशक में ही एआई की शक्ति पर चिंता जताई थी.
इंसानों जैसी विशेषताओं वाला रोबोट
रोबोट को ऐसा डिजाइन किया गया है कि वह एक मानव महिला जैसा दिखता है. उसे एक चेहरा, बड़ी-बड़ी दो आंखें दी गई है.
एआई वाला रोबोट
यह महिला रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से काम करता है और इसकी आंखों में कैमरे लगे हैं और साथ ही इसके बायोनिक हाथ हैं. एए/वीके (एएफपी)