dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में तालाब हुआ करते थे. इन वेटलैंड में प्राकृतिक वर्षा जल का संग्रह होता था और भूजल भंडार को फिर से भरने में मदद मिलती थी. लेकिन ये वेटलैंड धीरे-धीरे कचरा फेंकने की जगहों में बदल गए या इन पर ऊंची इमारतें बन गईं. अब एक भारतीय इंजीनियर इन तालाबों को बहाल करने की कोशिश कर रहा है.