मार्टिना मार्कोटा दक्षिणपंथी परफॉर्मेंस आर्टिस्ट है. वह मेक्सिको के साथ दीवार बनाने की ट्रंप की योजना का समर्थन करती है और अपनी कला को परंपराओं को बढ़ावा देने का साधन मानती है. वह क्रोएशिया के आप्रवासियों की बेटी है.
ईरान में हिजाब को बढ़ावा देने के काम में 32 संगठन या कार्यक्रम जुटे हैं. इन्हीं में से एक संगठन पोस्टर तैयार करता है. इन पोस्टरों को देखकर आपको हंसी भी आ सकती है और अफसोस भी हो सकता है.