1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोलकाता में 5 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव

४ नवम्बर २०१९

कोलकाता में शुरू होने जा रहे पांचवें इंडिया इंटरनेशनल विज्ञान महोत्सव में चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश होगी.

https://p.dw.com/p/3SQU2
USA Houston "Howdi Modi" Event | Narendra Modi
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Wyke

कोलकाता में 5 नवंबर को शुरू हो रहे चार दिवसीय भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. यह आधिकारिक जानकारी रविवार को आईआईएसएफ के आयोजकों ने दी. भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और विभागों तथा विज्ञान भारती (विभा) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जाने वाला यह वार्षिक महोत्सव आठ नवंबर तक चलेगा.

आईआईएसएफ-2019 में देश-विदेश के करीब 12 हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. विज्ञान महोत्सव की प्रमुख गतिविधियां मुख्य रूप से कोलकाता के विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर और साइंस सिटी में आयोजित की जा रही हैं. महोत्सव के दौरान कुछ कार्यक्रम कोलकाता के सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, बोस इंस्टीट्यूट और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल बायलॉजी में भी आयोजित किए जाएंगे. आईआईएसएफ-2019 के दौरान 28 से अधिक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे.

विज्ञान महोत्सव का एक मुख्य आकर्षण स्टूडेंट साइंस विलेज है, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों के करीब 2500 स्कूली विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है. इन छात्रों को संसद सदस्यों ने अपने संसदीय क्षेत्रों में प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चुने गए गांवों से नामांकित किया है. स्टूडेंट साइंस विलेज में शामिल होने के लिए प्रत्येक संसद सदस्यों को पांच छात्रों और एक शिक्षक को नामांकित किया गया है.

विज्ञान महोत्सव का दूसरा सबसे बड़ा कार्यक्रम युवा वैज्ञानिक सम्मेलन है, जिसमें सर्वाधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम में करीब 1500 युवा वैज्ञानिक और शोधकर्ता शामिल हो सकते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों और प्रौद्योगिकीविदों से सीधा संवाद कर सकेंगे. इसके अलावा उन्हें अपने पोस्टर और शोध आलेख प्रस्तुत करने का मौका भी मिलेगा.

विज्ञान महोसत्व में लगने वाली प्रदर्शनियां भी आकर्षण का केंद्र होंगी. मुख्य रूप से साइंस सिटी में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से भारत की वैज्ञानिक एवं तकनीकी क्षमता की झलक देखने को मिल सकती है. नवीन उन्नत प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी और दिव्यांगों के लिए प्रदर्शनी भी इस अवसर पर लगाई जा रही हैं.

विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में पुस्तक मेले का आयोजन भी किया जाएगा. 'विज्ञानिका' नामक विज्ञान साहित्य समारोह इस वर्ष के आईआईएसएफ का एक अन्य आकर्षण होगा, जिसके अंतर्गत विज्ञान संचार की अनेक विधाओं से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस महोत्सव में प्रमुख महिला वैज्ञानिकों और उद्यमियों की विशेष भूमिका होगी. इस कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और उद्यमिता विकास से जुड़े नए अवसरों की खोज की जाएगी. इस कार्यक्रम में करीब 700 महिला वैज्ञानिकों और उद्यमी शामिल हो सकते हैं.

आयोजकों ने एक बयान में कहा कि आईआईएसएफ-2019 में चार गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की जाएगी. चार दिवसीय इस महोत्सव के पहले दिन खगोल भौतिकी विषय सबसे बड़ा शिक्षण कार्यक्रम होगा जिसमें 1,750 से ज्यादा विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. अगले दिन इलेक्ट्रॉनिक्स का सबसे बड़ा शिक्षण कार्यक्रम होगा और इसमें 950 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. सात नवंबर को एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा रेडियो किट असेंबलिंग का रिकॉड बनाने का प्रयास किया जाएगा, जिसमें 400 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. आखिरी दिन मानव गुणसूत्र का सबसे बड़ा मानवीय चित्र बनाने का प्रयास किया जाएगा. इस कार्यक्रम में भी 400 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे.

आईआईएसएफ-2019 के कार्यक्रमों में कृषि सम्मेलन एवं प्रदर्शनी, दिव्यांगजनों के लिए सहायक तकनीक सम्मेलन, विज्ञान के नव अग्रणियों के साथ मुलाकात, वैश्विक भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी भागीदारों का सम्मेलन, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, स्वास्थ्य अनुसंधान सम्मेलन, उद्योग-अकादमी सभा, भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव, मेगा विज्ञान, प्रौद्योगिकी और उद्योग प्रदर्शनी, राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षक कांग्रेस, राष्ट्रीय सामाजिक संगठन तथा संस्थान सम्मेलन, राष्ट्रीय स्टार्टअप सम्मेलन, नव भारत निर्माण, नई अग्रणी प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी, उत्तर-पूर्व विज्ञान छात्र सभा, आउटरीच और उपग्रह संचार कार्यक्रम, विदेश मंत्री और राजनयिक सम्मेलन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मीडिया सम्मेलन, राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रियों का सम्मेलन,अभियांत्रिकी मॉडल प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी, छात्र विज्ञान ग्राम, परंपरागत कला-शिल्प सम्मेलन एवं प्रदर्शनी, विज्ञान समागम, विज्ञान यात्रा, विज्ञानिका- अंतरराष्ट्रीय विज्ञान साहित्य महोत्सव, स्वास्थ्य सम्मेलन एवं प्रदर्शनी, महिला वैज्ञानिक और उद्यमियों की सभा, युवा वैज्ञानिक सम्मेलन शामिल हैं.

आईएएनएस/आईबी

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

मृत्यु का विज्ञान

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी