1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान का विमान क्रैश, सभी 47 लोगों की मौत

७ दिसम्बर २०१६

पाकिस्तान का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें 47 लोग सवार थे. अधिकारियों का कहना है कि यह विमान चित्राल से इस्लामाबाद की एक घरेलू उड़ान पर था.

https://p.dw.com/p/2Tta0
Pakistan International Airline PIA
तस्वीर: Getty Images/AFP/R. Tabassum

सिविल एविएशन अथॉरिटी के अनुसार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) की फ्लाइट संख्या पीके661 खैबर पख्तून ख्वाह प्रांत में हादसे का शिकार हो गई. अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे में विमान पर सवार सभी 47 लोग मारे गए.

खबरों में कहा गया है कि विमान एबटाबाद जिले में हवेलियां नाम के कस्बे के करीब हादसे का शिकार हुआ. जियो और डॉन न्यूज टीवी चैनलों ने सिविल एविएशन सूत्रों से हवाले कहा है कि स्थानीय समय के अनुसार शाम साढ़े चार बजे विमान का संपर्क सिविल एविएशन अथॉरिटी से टूट गया था.

पीआईए के एक अधिकारी ने कहा है कि विमान पर सवार लोगों में पॉप स्टार से मौलवी बने जुनैद जमशेद भी शामिल थे. जमशेद 1980 और 1990 के दशक में पाकिस्तान के बड़े पॉप स्टार रहे हैं. लेकिन 2001 में उन्होंने संगीत से खुद को अलग कर लिया और अपना जीवन इस्लाम को समर्पित कर दिया और तबलीगी जमात में शामिल हो गए.

ये थे दुनिया के सबसे बड़े विमान हादसे

पाकिस्तान का पिछला बड़ा हवाई हादसा 2015 में हुआ था जब पाकिस्तान सेना का एक हेलीकॉप्टर एक उत्तरी घाटी में गिर गया था. इस हादसे में आठ लोग मारे गए थे जिनमें नॉर्वे, फिलीपींस और इंडोनेशिया के राजदूत शामिल थे. मरने वालों में मलेशिया और इंडोनेशिया के राजदूतों की पत्नियां भी शामिल थीं.

इससे पहले 2010 में एयरब्लू एयरलाइंस का एयरबस 321 विमान इस्लामाबाद में लैंडिंग से पहले हादसे का शिकार हो गया था जिसके कारण विमान पर सवार सभी 152 लोग मारे गए थे.

एके/वीके (एएफपी, रॉयटर्स)

देखिए मौत से मुंह से लौट लोग