dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
समुद्र कई लोगों के जीवन-यापन का जरिया होता है. मछुआरे भी उनमें से एक होते हैं. लेकिन समुद्र से तेल निकाला जाने लगे, तो ये मछुआरे मुश्किल में पड़ जाते हैं. देखिए दक्षिण अफ्रीकी तट रेखा के पास इन लोगों की चिंता.