फ्लाइट 4U2904 को श्टुटगार्ट से अंकारा के लिए उड़ान भरनी थी. लेकिन उसे रद्द कर दिया गया. बताया जाता है कि ऐसा पायलट की "राजनीतिक चिंताओं" के कारण किया गया. सोशल मीडिया पर यूरोविंग्स एयरलाइन के काउंटर पर नाराज खड़े लोगों की फोटो पोस्ट की गयीं. फ्लाइट कैंसल होने से यात्रियों में गुस्सा था और हालात को नियंत्रित करने के लिए एयरपोर्ट पुलिस को बुलाया गया.
देर रात डेढ़ बजे एयरलाइन की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि चालक दल के एक सदस्य के अचानक बीमार पड़ जाने की वजह से फ्लाइट को रद्द करना पड़ा. डीडब्ल्यू को एयरलाइन की तरफ से भेजे गये ईमेल में भी इसी बात को दोहराया गया है. इसके मुताबिक, "यूरोविंग्स फ्लाइट 4U2904 को एक पायलट के बीमार पड़ जाने की वजह से रद्द करना पड़ा. क्योंकि यह ऐन वक्त पर हुआ, इसलिए दुर्भाग्य से यह संभव नहीं था कि उसकी जगह किसी दूसरे पायलट को लगाया जा सके." एयरलाइन का कहना है कि इस महीने उसने 55 बार तुर्की के लिए उड़ान भरी है और सिर्फ इसी एक उड़ान को रद्द किया गया है.
इस पूरे घटनाक्रम से प्रभावित लोग अलग ही कहानी बयान करते हैं. एक यात्री के भाई ने बताया कि एयरलाइन के एक कर्मचारी ने बताया कि उड़ान को पायलट की राजनीतिक चिंताओं के चलते रद्द किया गया. एक अन्य यात्री ने जर्मनी के सरकारी टीवी चैनल एआरडी को बताया कि उसे भी ऐसा ही बताया गया था.
ऐसे में, कई लोग यूरोविंग्स एयरलाइन का बहिष्कार करने की अपील भी कर रहे हैं. हाल में ही इस्लाम धर्म कबूल करने वाले एक राजनीतिक कार्यकर्ता ने फेसबुक पर लिखा, "यह बात अब माननी होगी कि इन कदमों का निशाना सिर्फ तुर्की नहीं है, लेकिन यूरोपीय संघ में रह रहे तुर्क लोग भी हैं." उसने लिखा, "उठिए और ऐसी कंपनियों का बहिष्कार करिये."
हाल के दिनों तुर्की में पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को जेल में डाले जाने के बाद जर्मन सरकार ने तुर्की को लेकर अपनी ट्रैवल एडवायजरी में बदलाव किया था. इसके मुताबिक तुर्की जाने पर जर्मन नागरिकों को "जोखिम" उठाने पड़ सकते हैं. यूरोविंग्स जर्मनी एयरलाइंस लुफ्थांसा की सहायक कंपनी है. लुफ्थांसा के पायलट को अधिकार है कि वे खुद को काम करने की स्थिति में ना पा रहे हों तो वे अपने आपको उड़ने के लिए अनफिट घोषित कर सकते हैं.
-
ये आठ काम एयरपोर्ट पर कभी ना करें
टल्ली न हो जाएं
हो सकता है कि आप छुट्टियों पर जा रहे हों, लेकिन अपनी मंजिल पर पहुंचने से पहले ही मस्ती के मूड में न आ जायें. कहीं ऐसा न हो कि आखिरी टाइम पर फ्लाइट पकड़ने के लिए आपका गेट बदल जाएं और आपको वहां तक पहुंचने की सुध बुध ही न हो. या फिर सुरक्षा संबंधी कोई और भी दिक्कत हो सकती है.
-
ये आठ काम एयरपोर्ट पर कभी ना करें
नींद में ना खो जायें
संभव है कि फ्लाइट पकड़ने के लिए आप बहुत सवेरे उठे हों या फिर देर रात बहुत देर से लौटें हो और एयरपोर्ट पहुंचने पर आपको नींद आने लगे. हो सकता है कि छोटी सी झपकी बड़ी हो जाये और आपकी फ्लाइट छूट जाये. इसलिए फ्लाइट में दाखिल होने से पहले एयरपोर्ट पर सोने के का ख्याल मन में बिल्कु ना आने दें.
-
ये आठ काम एयरपोर्ट पर कभी ना करें
इधर उधर न घूमें
अपने निर्धारित गेट पर बैठकर फ्लाइट का इंतजार करना बोरिंग हो सकता है, फिर भी वहीं बैठे रहने में भलाई है. उसके इर्द गिर्द टहलने के लालच से बचें. हो सकता है कि इस दौरान आप फ्लाइट से जुड़ी कोई सूचना मिस कर दें. इस चक्कर में आपकी फ्लाइट भी छूट सकती है.
-
ये आठ काम एयरपोर्ट पर कभी ना करें
आपा ना खोए
एयरपोर्ट पर कई ऐसी बातें हो सकती हैं जिन पर आपको गुस्सा आयेगा. लेकिन संयम बनाये रखें तो अच्छा है. आपकी फ्लाइट लेट हो गयी है या आपको कुछ नहीं मिल रहा है तो इसमें उस समय ड्यूटी पर तैनात अफसर पर चिल्लाने से कुछ हासिल नहीं होगा.
-
ये आठ काम एयरपोर्ट पर कभी ना करें
चेक इन स्टाफ से ज्यादा न घुलें मिलें
चेक इन काउंटर पर अगर किसी ने आपसे मुस्करा कर बात की तो इसका यह मतलब नहीं है कि आप उसके साथ गप्प कर सकते हैं या कुछ भी कह सकते हैं. आपके पीछे और भी लोग होंगे जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. कोई ऐसी बात करने से बचें जिससे सामने वाले का मूड खराब हो और फिर आपको भी कुछ सुनना पड़े.
-
ये आठ काम एयरपोर्ट पर कभी ना करें
लाइन न तोड़ें
लाइन में अपनी बारी का इंतजार करें. अगर आपसे पहले वाले व्यक्ति को कुछ समझ नहीं आ रहा है या उसे देर लग रही है तो झल्लायें नहीं. आप किसी अंजान व्यक्ति पर गुस्सा उतारते हैं तो वहां मौजूद लोगों की नजर में आपका अपना सम्मान भी कम होता है.
-
ये आठ काम एयरपोर्ट पर कभी ना करें
ज्यादा मजाकिया न बनें
एयरपोर्ट हंसी मजाक करने की उपयुक्त जगह नहीं है. सुरक्षा जांच कर रहे लोगों से तो बिल्कुल भी नहीं. अगर आपसे पूछा जाए कि बैग में क्या है, तो वही बतायें जो उसमें है. यहां फनी या मजाकिया होने की कीमत आपको कई दिक्कतों के रूप में चुकानी पड़ सकती है.
-
ये आठ काम एयरपोर्ट पर कभी ना करें
तेज आवाज में वीडियो न चलाएं
कई लोग एयरपोर्ट पर वीडियो देखते हुए फ्लाइट का इंतजार करते हैं. लेकिन इस बात का ख्याल रखना भी जरूरी है कि उसकी आवाज से दूसरे लोगों को परेशानी न हो. आवाज इतनी हो कि सिर्फ आप तक पहुंचे. आप हेडफोन भी इस्तेमाल कर सकते हैं.