1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान ने भारत के 147 मछुआरे रिहा किए

८ जनवरी २०१८

पाकिस्तान ने 147 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है. मानवीय आधार पर 300 मछुआरों की रिहाई के वादे के साथ पाकिस्तान भारतीय मछुआरों के दूसरे जत्थे को देश भेज रहा है.

https://p.dw.com/p/2qTsx
Polizeizelle in Pakistan - Indische Fischer
तस्वीर: picture-alliance/S. Imran Ali/PPI Images

ये सभी मछुआरे कराची की मालिर जेल में बंद थे. मछुआरों को पाकिस्तान ने अपनी जल सीमा में कथित रूप से मछली पकड़ते हुए गिरफ्तार किया था. पाकिस्तान टुडे की खबर के मुताबिक, मछुआरों को अल्लामा इकबाल एक्सप्रेस से लाहौर ले जाया जाएगा, जहां से वे वाघा सीमा जाएंगे और भारत में प्रवेश करेंगे.

पाकिस्तान ने छोड़े 145 भारतीय मछुआरे

भारतीय मछुआरों की रिहाई दिसंबर में पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल की घोषणा के बाद हुई है. फैजल ने कहा था कि करीब 300 भारतीय मछुआरों को दो चरणों में आठ जनवरी तक रिहा कर दिया जाएगा. इससे पहले 28 दिसंबर को पाकिस्तान ने पहले चरण में 145 भारतीय मछुआरों को रिहा किया था. इन सभी पर भी वही आरोप थे.

इसी तरह दिसंबर 2016 में 220 मछुआरों को रिहा किया गया था. इसके बाद भारत ने भी पाकिस्तान के कुछ मछुआरों को छोड़ा था. पाकिस्तान और भारत के मछुआरों को एक-दूसरे के जल क्षेत्रों में अवैध रूप से मछली पकड़ने के आरोप में हिरासत में लिया जाता रहा है. दरअसल अरब सागर में स्पष्ट जल सीमा न होने के कारण लकड़ी की नौका में सवार मछुआरे अक्सर पड़ोसी देशों की सीमा में दाखिल हो जाते हैं. इन नौकाओं में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल नहीं होता, जिस कारण वे रास्ता भटक जाते हैं और देशों के जल सीमा के दावों में फंस जाते हैं.

आईएएनएस/आईबी