1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजजापान

जापानी राजकुमारी ने छोड़ा शाही परिवार

२६ अक्टूबर २०२१

जापान के सम्राट की भतीजी प्रिसेंस माको ने शाही परिवार छोड़कर एक आम आदमी से शादी कर ली है, जिसे वह कॉलेज के दिनों से प्यार करती रही हैं.

https://p.dw.com/p/42Ald
Japan | Prinzessin Mako von Akishino
तस्वीर: Kazuhiro Nogi/AFP/Getty Images

जापान की राजकुमारी माको ने शाही परिवार छोड़कर मंगलवार को अपने प्रेमी से शादी कर ली. इस रिश्ते के कारण राजकुमारी माको को इतनी आलोचना सहनी पड़ी कि उन्हें पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसॉर्डर तक हो गया था.

बीते शनिवार को 30 साल की हुईं माको ने अपने 30 वर्षीय प्रेमी केई कोमुरो से चार साल पहले सगाई का ऐलान किया था. पहले पहले इस ऐलान का स्वागत हुआ था लेकिन कोमुरो के परिवार के बारे में कई तरह के स्कैंडल सामने आने के बाद इस रिश्ते की आलोचनाएं होने लगीं थीं. मीडिया में लगातार आलोचना के बाद शादी टल गई और कोमुरो 2018 में कानून पढ़ने न्यूयॉर्क चले गए. इसी सितंबर में वह जापान लौटे हैं.

Japan | Prinzessin Mako von Akishino und Kei Komuro
केई कोमुरो के साथ राजकुमारी माको (दाएं)तस्वीर: Shizuo Kambayashi/AFP/Getty Images

30 साल में जापान के शाही परिवार में यह पहली शादी थी, लेकिन इसमें कोई तामझाम नहीं हुआ और दस्तावेजों पर दस्तखत के साथ ही दूल्हा-दुल्हन औपचारिक तौर पर एक दूसरे के हो गए. एक आम आदमी से शादी करने के कारण माको का शाही परिवार से नाता भी टूट गया है.

अपने शाही संबंध को लेकर माको इस कदर मोहभंग में हैं कि उन्होंने आम लोगों से शादी करके एक आम जापानी नागरिक बनने पर राजकुमारियों को आमतौर पर मिलने वाले 13 लाख डॉलर भी स्वीकार नहीं किए.

स्कैंडल और आलोचनाएं

माको ने एक और परंपरा को तोड़ते हुए शादी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. शाही परिवार के लोग आमतौर पर पहले से लिखकर दिए सवालों के ही जवाब देते हैं. माको और उनके पति ने एक संक्षिप्त बयान जारी किया और सवालों के जवाब हाथ से लिखकर दिए.

शाही परिवार के प्रबंधन देखने वाली संस्था इंपीरियल हाउसहोल्ड एजेंसी (IHA) ने समाचार चैनल एनएचके को बताया, "कुछ सवालों ने गलत सूचनाओं को तथ्यों के तौर पर लिया, जिससे राजकुमारी परेशान हो गईं.”

2017 में राजकुमारी माको ने अपनी सगाई का ऐलान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया था. उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजकुमारी और उनके मंगेतर के बर्ताव की देशभर में जमकर तारीफ हुई थी. लेकिन कुछ ही महीने बाद एक टैबलॉयड अखबार ने खबर छापी जिसमें एक व्यक्ति ने दावा किया कि कोमुरो और उनीक मां ने उसका करीब 35,000 डॉलर का कर्ज नहीं चुकाया.

तस्वीरेंः ब्रिटेन के शाही बच्चे

इंपीरियल हाउसहोल्ड एजेंसी इस बारे में कोई वाजिब स्पष्टीकरण नहीं दे पाई, जिसके बाद यह मामला बढ़कर राष्ट्रीय स्तर पर फैल गया. इसी साल कोमुरो ने 24 पेज का एक बयान जारी किया और कहा कि वह कर्ज चुका देंगे.

क्यों नाराज हैं लोग?

रायशुमारी में सामने आया है कि इस शादी को लेकर जापान के लोगों की राय बंटी हुई है. विश्लेषकों का कहना है कि शाही परिवार को बहुत बड़े आदर्श के तौर पर देखा जाता है इसलिए धन या राजनीति जैसे मामले में मामूली सा हेरफेर भी लोगों को परेशान कर सकता है.

नागोया यूनिवर्सिटी में इतिहास के एसोसिएट प्रोफेसर हिदेया कावानिशी के मुताबिक, "राजकुमारी माको के पिता और छोटे भाई हिसाहितो, दोनों ही सम्राट नारुहितो को उत्तराधिकारी हैं क्योंकि सम्राट की अपनी बेटी को विरासत नहीं मिल सकती. इस कारण यह स्कैंडल खासतौर पर नुकसानदायक हो गया.”

ये हैं बच्चे जो कल राजा-रानी बनेंगे

उन्होंने कहा, "यह सच है कि वे दोनों प्राइवेट सिटीजन हैं लेकिन माको का छोटा भाई एक दिन सम्राट बनेगा. इसलिए कुछ लोग को लगा कि माको को ऐसे किसी व्यक्ति से शादी नहीं करनी चाहिए जिसकी दिक्कतें (कोमुरो जैसी) हों.”

माको और उनके पति ने न्यूयॉर्क में रहने का फैसला किया है. हालांकि माको अभी कुछ समय तक जापान में ही रहेंगी और जाने से संबंधी कामकाज निपटाएंगी. इसके अलावा उन्हें अपनी जिंदगी का पहला पासपोर्ट भी बनवाना है.

वीके/एए (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी