1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

"अमेरिका में पर्ल हार्बर, 9/11 जैसा पल होने वाला है"

६ अप्रैल २०२०

अमेरिका कोरोना वायरस संकट के सबसे बुरे हफ्ते में दाखिल हो रहा है. न्यू यॉर्क, मिशिगन और लुइसियाना में मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.

https://p.dw.com/p/3aUKq
New York City Times Square Verkehr Polizei Coronavirus
तस्वीर: Reuters/B. McDermid

कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण पर अमेरिकी गवर्नरों ने व्हाइट हाउस से राष्ट्रीय रणनीति बनाने की अपील की है. अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों के बढ़ते आंकड़ों के बीच स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले हफ्ते "पर्ल हार्बर" जैसे समय हो सकते हैं. अमेरिका में मृतकों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंचती जा रही है. महामारी का हॉटस्पॉट बने न्यू यॉर्क में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और शहर के अस्पतालों में हर रोज नए मरीज पहुंच रहे हैं.

अमेरिका के वरिष्ठ वैज्ञानिक और शीर्ष संक्रामक रोग चिकित्सक एंथोनी फौसी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि देश को "बुरे सप्ताहों" के लिए तैयार रहना चाहिए. उनके मुताबिक देश में कोरोना के मामले और "बढ़ेंग." फौसी ने एक टीवी चैनल को कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि सब हमारे नियंत्रण में है. यह एक झूठा बयान होगा."

अमेरिका के सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने और अधिक खतरे से लोगों को आगाह किया है. उन्होंने कहा, "कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आने वाले हफ्ता अधिकांश अमेरिकियों के लिए सबसे कठोर और अधिक दुखी करने वाला होगा. यह हमारा पर्ल हार्बर होगा, यह  9/11 जैसा होगा. बस फर्क इतना होगा कि यह एक स्थान पर नहीं होगा."

अमेरिका का लुइसियाना अब वायरस का नया हॉटस्पॉट बन गया है. यहां मरने वालों का आंकड़ा 500 के करीब पहुंच गया है. जबकि 13,000 से अधिक लोग वायरस से संक्रमित हैं. लुइसियाना के गवर्नर ने आशंका जताई है कि राज्य में गुरुवार तक वेंटिलेटर की कमी हो जाएगी.

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि देश के 16 लाख लोगों का कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि जांच के नतीजे उन लोगों के साथ साझा किये गए हैं जिन्होंने टेस्ट में भाग लिया. पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा,"इस सुरंग के आखिर में हमें उम्मीद की रोशनी नजर आ रही है. जिस हिसाब से चीजें हो रही हैं उससे लगता है कि उजाला ज्यादा दूर नहीं होगा.हमें अपने काम पर गर्व होगा.”

एए/सीके (रॉयटर्स, एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें