हम आपके लिए अपने कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए कूकीज का इस्तेमाल करते हैं. अधिक जानकारी डाटा सुरक्षा पेज पर उपलब्ध है.
ओटोस्केलेरोसिस बीमारी की शुरुआत आम तौर पर एक कान से कम सुनाई देने के साथ होती है. अंत में इंसान पूरी तरह बहरा हो सकता है. कान की हड्डियों की यह बीमारी अक्सर 20 से 50 साल की आयु वाले लोगों को होती है. सर्जरी ही उपाय.
विशेषज्ञों का कहना है कि सुनने की क्षमता में गिरावट बड़ी उम्र के लोगों की याददाश्त में कमी और डिमेंशिया और उसके फलस्वरूप अल्जाइमर रोग का खतरा बढ़ा सकती है.