dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
ओम्नीवर्स की आभासी दुनिया में समूची इमारतों को गढ़ा जा सकता है, उनकी प्रतिकृतियां तैयार की जा सकती हैं. इनके थ्रीडी संस्करण कमाल के असली जैसे दिखते हैं. आप यहां शारीरिक तौर पर मौजूद ना होकर भी अपना काम और कारोबार नियंत्रित कर सकते हैं.