dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
ओला ने भारत की कृष्णगिरि में 500 एकड़ में फैली "फ्यूचर फैक्ट्री" लगाई है. इसमें सिर्फ महिलाएं काम करती हैं, जो करीब दस हजार हैं. ओला को इससे भारी कमाई की उम्मीद है. वहीं शुरुआती स्तर के ई-स्कूटर बाजार में हीरो इलेक्ट्रिक का बोलबाला है. बजाज की चेतक इलेक्ट्रिक और टीवीएस की आईक्यूब भी दो बड़ी कंपनियां हैं. वहीं एथर एनर्जी नाम का स्टार्टअप भी कड़ी टक्कर देता दिख रहा है.