1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जीत का दावा ठोक क्लिंटन बोलीं, हमने रच दिया इतिहास

विवेक कुमार८ जून २०१६

हिलेरी क्लिंटन अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रैट उम्मीदवार होंगी. अब इसका ऐलान एक औपचारिकता रह गया है. क्लिंटन ने जीत का दावा ठोक दिया है जिस पर जुलाई में मुहर लग जाएगी.

https://p.dw.com/p/1J2Gd
USA Präsidentschaftskandidatin Hillary Clinton
तस्वीर: Getty Images/AFP/T. A. Clary

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हिलेरी क्लिंटन को डेमोक्रैटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए बधाई दे दी है. कैलिफोर्निया प्राइमरी के नतीजे पूरी तरह आ जाने से पहले ही क्लिंटन ने अपनी जीत का दावा ठोक दिया था. तब उन्होंने न्यू जर्सी, साउथ डकोटा और न्यू मेक्सिको में जीत हासिल कर ली थी. और इसके साथ ही उनकी उम्मीदवारी में भी कोई शक नहीं रह गया था. अब क्लिंटन की उम्मीदवारी का ऐलान एक औपचारिकता है जो अगले महीने पार्टी के अधिवेशन में होगा.

बराक ओबामा ने उनके प्रतिद्वन्दवी बर्नी सैंडर्स से भी बात की. दोनों नेता इसी हफ्ते व्हाइट हाउस में मिल सकते हैं. ओबामा ने दोनों उम्मीदवारों को फोन पर बधाई दी. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अरनेस्ट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "ओबामा ने दोनों उम्मीदवारों को एक प्रेरणास्पद प्रचार अभियान चलाने के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि दोनों ने डेमोक्रैट पार्टी के सदस्यों को ऊर्जा से भर दिया है. वे लोग अमेरिकियों की नई पीढ़ी को राजनैतिक प्रक्रिया का हिस्सा बनाने में कामयाब रहे हैं और महवत्पूर्ण नीतिगत मसलों को चर्चा में लाने में भी." जोश ने बताया कि सैंडर्स ने ओबामा से मुलाकात का अनुरोध किया था जिसे ओबामा ने मान लिया है. इसी हफ्ते में दोनों की मुलाकात हो सकती है. सैंडर्स ने खुलकर हार स्वीकार नहीं की है, माना जा रहा है कि ओबामा से मुलाकात करने के बाद सैंडर्स अपना अभियान रोकेंगे.

कैलिफोर्निया बाकी बचे सबसे अहम राज्यों में से एक है. इस नतीजे के बाद अटकलें लग रही थीं कि सैंडर्स अब लड़ाई से हट सकते हैं क्योंकि उनके पास कुछ बचा नहीं है. खुद को डेमोक्रैट सोशलिस्ट कहने वाले सैंडर्स ने काफी लंबी लड़ाई लड़ी है. 2008 में जब क्लिंटन और ओबामा के बीच डेमोक्रैट उम्मीदवारी की लड़ाई हो रही थी, तब क्लिंटन ने जहां अपना नाम वापस ले लिया था वहीं उनके पास सैंडर्स से कहीं ज्यादा वोट थे. सैंडर्स के पास जीत के नाम पर बहुत कुछ नहीं है फिर भी वह डटे हुए हैं. उन्होंने सारी अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि वह लड़ाई को आखिर तक लेकर जाएंगे. उन्होंने क्लिंटन को उनकी जीत पर बधाई दी और कहा, "क्लिंटन ने मुझे फोन किया. बहुत सम्मानजनक फोन था." साथ ही उन्होंने कहा कि वह लड़ाई नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्लिंटन उनसे जितना आगे निकल गई हैं, वह अंतर पट जाएगा.

USA Präsidentschaftskandidat Bernie Sanders
तस्वीर: Getty Images/S. Olson

हिलेरी क्लिंटन ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि हमने इतिहास बना दिया है. उन्होंने इसे अमेरिकी महिलाओं के लिए ऐतिहासिक पल बताया. अब तक कोई महिला अमेरिका की राष्ट्रपति नहीं बन सकी है. क्लिंटन किसी बड़ी पार्टी की तरफ से पहली महिला उम्मीदवार होंगी. अपने समर्थकों को एक ईमेल भेजकर उन्होंने कहा, "हमने मिलकर डेमोक्रैटिक उम्मीदवारी हासिल कर ली है. पहली बार किसी बड़ी पार्टी की उम्मीदवार एक महिला होगी."

क्लिंटन ने कहा कि हमने सबसे ऊंची और सबसे कठोर दीवार को तोड़ दिया है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "आज हम फख्र के साथ कह सकते हैं कि ऐसी कोई बाधा इतनी कठोर नहीं होती, कोई बाधा इतनी ऊंची नहीं होती जिसे पार न किया जा सके. मैं बड़े सपने देखने वाली हर छोटी सी बच्ची को कहना चाहती हूं, हां तुम जो चाहो बन सकती हो, राष्ट्रपति भी. आज की रात आपकी रात है."

वीके/ओएसजे (डीपीए, एएफपी)