1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
खेलसर्बिया

जोकोविच ने माना, कोविड पॉजिटिव होकर भी गए थे फोटोशूट कराने

१२ जनवरी २०२२

नोवाक जोकोविच का ऑस्ट्रेलियाई वीजा अब भी अधर में लटका हुआ है, पर अपनी सफाई में उन्होंने चिंताजनक बातें बताई हैं. दस्तावेजों में दी गई गलत जानकारी को उन्होंने 'मानवीय भूल' करार दिया है.

https://p.dw.com/p/45Pxq
Australien | Novak Djokovic in Melbourne
ऑस्ट्रेलिया में पहला अभ्यास मैच खेलने का बाद जोकोविच ने सोशल मीडिया पर शेयर की यह फोटो.तस्वीर: Social Media Screenshot/Avalon/Photoshot/picture alliance

दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया में दाखिल होने के लिए दिए दस्तावेजों में 'गड़बड़ी' और कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद खुद को आइसोलेट न करने की बात मानी है. सर्बिया के जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपेन में शामिल होने ऑस्ट्रेलिया पहुंचे लेकिन वैक्सीन न लगवाने और दस्तावेजों में गड़बड़ी की वजह से उनका वीजा रद्द कर दिया गया था. अभी वह मेलबर्न में आइसोलेशन में हैं और आखिरी फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

जोकोविच ने कहा है कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलियाई सरकार को ताजा जानकारी दे रही है. कोरोना महामारी की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया सबसे कड़े नियम बनाने वाले देशों में शुमार रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई सरकार अभी जोकोविच को देश से बाहर का रास्ता दिखाने पर विचार कर रही है. ऑस्ट्रेलियन ओपेन सोमवार से शुरू हो रहा है. यह जोकोविच के लिए 21वां ग्रैंड स्लैम साबित हो सकता है, लेकिन उनके खेलने पर संशय बरकरार है.

क्या बोले जोकोविच?

इंस्टाग्राम पर सफाई देते हुए जोकोविच ने लिखा है, "मेरी ओर से ये दस्तावेज मेरी टीम ने जमा किए थे. मेरे एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया आने से पहले मेरी पिछली यात्राओं के बारे में जानकारी देने वाले बॉक्स में गलती से निशान लगा दिया था. इस प्रशासनिक गलती के लिए वह माफी मांगता है. यह एक मानवीय भूल है, जो जान-बूझकर नहीं की गई थी. हम वैश्विक महामारी के दौर में चुनौतीपूर्ण वक्त का सामना कर रहे हैं और ऐसी गलतियां हो जाती हैं."

दरअसल जोकोविच की ओर से जमा कराए गए दस्तावेजों में यह माना गया था कि मेलबर्न के लिए फ्लाइट पकड़ने से 14 दिन पहले उन्होंने कोई यात्रा नहीं की है या फिर वह कोई यात्रा नहीं करेंगे. लेकिन रिपोर्ट और सोशल मीडिया पोस्ट बताती हैं कि इस दौरान जोकोविच ने सर्बिया से स्पेन की फ्लाइट ली थी. इस लिहाज से जोकोविच नियमों के आधार पर ऑस्ट्रेलिया में दाखिल होने के हकदार नहीं रह जाते हैं.

Australien | Australian Open Djokovic
ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरु होने से पहले मेलबर्न पार्क में लगे हैं टॉप खिलाड़ियों के बिलबोर्ड. तस्वीर: Mark Baker/AP Photo/picture alliance

वैक्सीन से छूट का क्या है मामला?

एक सप्ताह पहले मेलबर्न पहुंचे जोकोविच ने दावा किया था कि 16 दिसंबर को पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य से उन्हें वैक्सीन लगवाने से छूट मिली हुई है. लेकिन एयरपोर्ट पर सीमा पुलिस बल ने कहा कि हालिया संक्रमण के आधार पर वैक्सीन से छूट नहीं दी जा सकती और उनका वीजा रद्द करके उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया. स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने इसके फैसले के लिए जोकोविच की मंशा को वजह बताया था.

हालांकि, जोकोविच की कानूनी टीम ने सोमवार को अदालत में नाटकीय रूप से इस फैसले को पलटवा दिया था. कोर्ट ने इस दलील पर वीजा रद्द करने का फैसला पलट दिया था कि एयरपोर्ट पर जोकोविच को अपनी बात रखने का पर्याप्त मौका नहीं दिया गया. अब नए संदेह उभरने पर अप्रवासन मंत्री एलेक्स हॉक अपना विशेषाधिकार इस्तेमाल करके जोकोविच का वीजा रद्द करने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन इसमें समय लग सकता है.

संक्रमित होकर भी आइसोलेट नहीं हुए जोकोविच?

9 बार ऑस्ट्रेलियन ओपेन जीत चुके जोकोविच ने संक्रमित होने के बावजूद बाहर जाने की खबरों को 'गलत जानकारी' बताया है. दरअसल जिस दिन सर्बिया में जोकोविच की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने का दावा किया जा रहा है, उसी दिन वह बिना मास्क लगाए दो सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. पहला एक यूथ टेनिस इवेंट था, जबकि दूसरा एक सम्मान समारोह था, जिसमें जोकोविच की तस्वीरों वाले स्टांप जारी किए गए.

स्टांप समारोह का कोई जिक्र न करते हुए जोकोविच ने बताया कि बच्चों के टेनिस इवेंट में शामिल होने के बाद ही उन्हें अपनी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट मिली. लेकिन उन्होंने अगले दिन 18 दिसंबर को एक फ्रांसीसी खेल अखबार इलिक्वीप के साथ इंटरव्यू और फोटोशूट कराने की बात मानी है. उन्होंने कहा, "मैं पत्रकार को निराश नहीं करना चाहता था, इसलिए इंटरव्यू देने चला गया, पर मैं डिस्टेंसिंग बरत रहा था और फोटोशूट के अलावा हमेशा मास्क लगाए रहा."

जोकोविच ने कहा, "बाद में मुझे लगा कि यह गलत था और मुझे इसे टाल देना चाहिए था." जोकोविच का यह दावा भी है कि 16 और 17 दिसंबर को उनके दो रैपिड एंटीजन टेस्ट निगेटिव आए थे. उधर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में जर्मन अखबार 'डेयर श्पीगल' के हवाले से जोकोविच की पीसीआर रिपोर्ट को लेकर एक खबर चल रही है. खबर के मुताबिक पीसीआर रिपोर्ट स्कैन करने पर पता चला कि निगेटिव रिजल्ट के एक घंटे बाद इसका रिजल्ट पॉजिटिव आया था. डीडबल्यू इसकी पुष्टि नहीं करता है.

क्या बाहर हो सकते हैं जोकोविच?

प्रवासन मामलों के वकील क्रिस्टोफर लेविंग्सटन कहते हैं कि जोकोविच ने यात्रा संबंधी जानकारियां गलत दी थीं और इस छोटा आपराधिक मामला मानते हुए सरकार वीजा रद्द कर सकती है. अप्रवासन मंत्री भी वीजा रद्द करने का फैसला ले सकते हैं. अगर ऐसा पाया जाता है कि जोकोविच ने जान-बूझकर सर्बिया में क्वॉरंटीन नियमों का पालन नहीं किया, तो मुमकिन है कि वह ऑस्ट्रेलिया में भी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करें.

बीते दो बरसों से यात्रा, बाहर निकलने और देश में वापसी से जुड़ी कड़ी पाबंदियां झेल रहे आम ऑस्ट्रेलियाई इस बात से खासे नाराज हैं कि जोकोविच को टीका लगवाने से छूट दी गई. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की भी इस मुद्दे पर जमकर आलोचना हुई है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक अब इस मामले में गुरुवार से पहले कोई नतीजा आने की उम्मीद नहीं है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया में एक बड़े टीवी चैनल के पत्रकार बुधवार को आपस में निजी बातचीत के दौरान यह कहते हुए माइक में कैद हो गए कि उन्हें लगता है कि जोकोविच इस मामले से बरी हो जाएंगे और उन पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया में तमाम ऐसे लोग हैं, जो मानते हैं कि स्टार खिलाड़ी होने की वजह से किसी के लिए अलग नियम नहीं होने चाहिए.

वीएस/आरपी (रॉयटर्स, एएफपी, डीपीए)