आग के बाद दोबारा खुलने को तैयार नोत्रे दाम
अगले महीने नोत्रे दाम चर्च को दोबारा खोला जा रहा है. लेकिन बाहर लगे मचान को देखकर पेरिस के लोग हैरान हैं. उनका मानना है कि ये उद्घाटन अधूरा है.
फिर बजने लगीं घंटियां
पेरिस की मशहूर नोत्रे दाम चर्च की घंटियां फिर से बजने लगी हैं. 2019 में लगी आग में यह चर्च पूरी तरह जल गया था.
पांच साल का वादा
2019 की आग में छत और मीनार जलने के बाद, फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों ने इसे पांच साल में दोबारा बनाने का वादा किया था. लेकिन काम में कई अड़चनें आईं.
अधूरा बाहरी हिस्सा
अंदर का हिस्सा 8 दिसंबर से जनता के लिए खुलेगा. लेकिन मीनार और पूर्वी हिस्से पर लगे मचान 2025 तक बने रहेंगे.
मिलीजुली प्रतिक्रिया
स्थानीय लोग, जैसे वकील ऐनी लेक्लेर और सेवानिवृत्त शिक्षक ज्यां-बैप्टिस्ट लेफेव्र, इसे अधूरा उद्घाटन कह रहे हैं. उनके मुताबिक, बाहरी हिस्सा अभी भी निर्माण स्थल जैसा लग रहा है.
पहले से निर्माणाधीन
आग से पहले भी नोत्रे दाम की मरम्मत का काम चल रहा था. आग में छत और "द फॉरेस्ट" नाम का लकड़ी का जटिल ढांचा बुरी तरह जल गया.
चुनौतियां और सराहना
विशेषज्ञों ने ऐतिहासिक सटीकता और सुरक्षा नियमों के बीच तेज गति से काम पूरा करने की सराहना की है. इतिहासकारों ने याद दिलाया कि नोत्रे दाम का मूल निर्माण करीब 200 साल में पूरा हुआ था.
महामारी का असर
कोविड-19 ने पुनर्निर्माण के काम को धीमा कर दिया, जिससे 2024 तक पूरी तरह तैयार होने की उम्मीद खत्म हो गई. पुनर्निर्माण प्रमुख ज्यां-लुई जॉर्जलिन ने बाद में इसे आंशिक उद्घाटन कहा.
धार्मिक जीवन की वापसी
8 दिसंबर को उद्घाटन समारोह और विशेष प्रार्थना के बाद 16 दिसंबर से नियमित धार्मिक गतिविधियां शुरू होंगी. अनुमान है कि चर्च हर साल 1.5 करोड़ पर्यटकों को आकर्षित करेगा. वीके/सीके (रॉयटर्स)