जानवर भी करते हैं कॉमेडी
घास के मैदान, मूंगे की चट्टान, गाढ़ी हरियाली से पटे जंगल और अनगिनत रंगों से भरे समुद्र... दुनिया में सबसे हसीन और सबसे रंगीन है कुदरत. देखिए, इसी कुदरत के कुछ मजेदार और आपके होठों पर हंसी ले आने वाले असली चेहरे.
कॉमेडी वाइल्डलाइफ अवॉर्ड
निकॉन का 'कॉमेडी वाइल्डलाइफ अवॉर्ड' वन्यजीवों की मजेदार तस्वीरों की एक प्रतियोगिता है. साल 2015 में शुरू हुआ यह मंच लोगों को प्रकृति को ज्यादा सराहने, उसे देखकर खुश होने का एक जरिया है. इसका मकसद जीवों पर मंडराते खतरों के प्रति लोगों को सचेत और संवेदनशील बनाना भी है. मुकाबले के फाइनल में पहुंची 40 तस्वीरों में से कुछ चुनिंदा फोटो देखने के लिए आगे बढ़ें.
मैं हुस्नपरी, सिर पर पहनूं हरा ताज
फोटोग्राफर आर्तुर स्टनकैविच ने जिम्बाब्वे के माना पूल्स अभयारण्य में यह तस्वीर खींची. उन्होंने तस्वीर की कहानी यूं बताई, "मैंने सोचा, आपसे में लड़ते हुए उनकी तस्वीर लूंगा. उनमें से कुछ किसी दूसरे गैंडे के करीब आने पर हैरानी से सिर उठाते, तब मुझे सूझा कि वॉटर प्लांट से सजे उनके सिर की तस्वीर लूं. ये ऐसा दिख रहा है, मानो अभी हेयरड्रेसर के पास के निकला हो... मुस्कुराते हुए."
ओए... अपुन 'दादा' है यहां का
फोटोग्राफर एंडी राउज की खींची यह तस्वीर फॉकलैंड आइलैंड्स की है. यह दक्षिणी अटलांटिक सागर का एक सुदूर इलाका है. इस तस्वीर को कैप्शन मिला है, "ऑलराइट मेट, बैक ऑफ!" कहानी ये है कि तीन पेंगुइन हैं. दो नर, एक मादा. मादा सबसे पीछे खड़ी है. सामने खड़ा पेंगुइन, दूसरे नर पेंगुइन से उसकी हिफाजत कर रहा है. तस्वीर देखकर लगता है मानो उसने सामने वाले पेंगुइन का कॉलर ही पकड़ लिया हो.
मेरी बालकनी से समंदर दिखता है...
फोटोग्राफर एलेक्जेंडर फाइन की इस तस्वीर का कैप्शन है: पीकअबू. ये एक खेल है, जिसमें बच्चों संग खेलते हुए आप भी बच्चे बन जाते हैं. हथेली में मुंह छिपाते हैं और फिर एकाएक हाथ हटाते हुए कहते हैं, पीकअबू! यह जीव है, ब्लेनी फिश. कोरल रीफ के ईकोसिस्टम में इनकी बड़ी अहम भूमिका है. ये शैवाल और मरी हुई वनस्पतियां खाकर समुद्र में बड़ा अहम काम करती हैं. नन्ही सी इस मछली का आंखें मटकाना लोगों को बड़ा भाता है.
फास्ट बोलर...
फोटोग्राफर एंडी राउज की खींची इस मजेदार तस्वीर का कैप्शन है: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम का ताजातरीन गुप्त हथियार! इस जीव का नाम है, वाइट सिफाका. ये लीमर खानदान का एक सदस्य है और मैडागास्कर इसका इकलौता घर है. माक्स प्लांक इंस्टिट्यूट के मुताबिक, डालों पर उछलने-कूदने में माहिर सिफाका को देखकर लगता है मानो अजीब तरह से छलांग लगाते हुए बैले डांस कर रहा हो. इस तस्वीर में भी वो यही तो कर रहा है.
हंसते-हंसते लोटपोट
फोटोग्राफर इंगो हामन की खींची इस तस्वीर का तो कैप्शन ही है - लोल! यानी, लाफिंग आउट लाउड. सील का यह नवजात बच्चा मानो हंसते-हंसते ही दुनिया में पधारा हो. हालांकि, सीलों के लिए जिंदगी काफी मुश्किल होती जा रही है. उत्तरी अटलांटिक और आर्कटिक में उनका घर जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में है.
गाना गाऊं या सो जाऊं
फोटोग्राफर फ्रेड अमीको की खींची इस तस्वीर का कैप्शन है: दी पवारॉत्ती ऑफ आउल्स. लुचानो पवारॉत्ती इटली के मशहूर ओपेरा गायक थे. तस्वीर में दिख रहा उल्लू भी तो यूं ही लग रहा है मानो ओपेरा में दम साधकर लंबे गले की तान ले रहा हो. वैसे इसको देखकर यूं भी लग सकता है कि उनींदा-सा उल्लू गहरी उबासी ले रहा हो.
जंगल का अरस्तू
यह तस्वीर ली है अरविंद मोहनदास ने. इसका कैप्शन है: दी कंटेंमप्लेटिव (ध्यान में डूबा) चिंपैंजी. युंगाडा के जंगल में फोटोग्राफर की इस दार्शनिक चिंपैंजी से मुलाकात हुई. झुंड में करीब 50 चिंपैंजी थे, लेकिन अकेला यही था जो ना जाने किस गंभीर मसले पर सोच में डूबा था. वैसे चिंपैंजी जैसे जीवों के पास चिंता के लिए है तो बहुत कुछ. मसलन, कटते जंगल. जलते जंगल. सिमटते जंगल. और, उनके साथ खत्म होते जीव.