dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
हम आपके लिए अपने कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए कूकीज का इस्तेमाल करते हैं. अधिक जानकारी डाटा सुरक्षा पेज पर उपलब्ध है.
स्पेन के इस नजारे को रात का सबसे सुंदर दृश्य चुना गया है. मध्ययुगीन शहर तोलेदो मध्य स्पेन में तागुस नदी के किनारे बसा है.
स्पेन के तोलेदो शहर की रात को दुनिया में सबसे सुंदर माना गया है. जापान के पर्यटन विभाग ने यह चुनाव किया है.
मध्य स्पेन का शहर तोलेदो एक मशहूर पर्यटन स्थल है. यह एक प्राचीन शहर है जहां अल्काजार, सेंट मैरी चर्च, सान हुआन मोनैस्ट्री जैसी कई प्राचीन इमारतें हैं.
स्पेन की राजधानी मैड्रिड से एक घंटा दूर स्थित तोलेदो ने हाल ही में अपनी रोशनी व्यवस्था बदलकर एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल शुरू किया है.
तोलेदो की प्राचीन इमारतों को हर रात रोशनी से सजाया जाता है. इससे पूरे शहर का दृश्य अद्भुत हो जाता है.
रात को रोशनी का यह नजारा देखने के लिए स्थानीय लोग और पर्यटक जमा होते हैं. मिरादोर डेल वाले या वैली व्यूपॉइंट से पूरा शहर नजर आता है.
स्पेन में 15 ऐसी जगह हैं जिन्हें वैश्विक धरोहर होने का खिताब हासिल है. तोलीदो उन्हीं में से एक है. यह तलवार बनाने की अपनी कला के लिए भी मशहूर है.