dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
बोको हराम ने देश के ऊत्तर में दर्जनों सैनिकों और आम नागरिकों की हत्या कर दी है. राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी पर हिंसा से निपटने में असफल रहने के आरोप लगते रहे हैं. कुछ ही महीनों में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं.
आतंकवाद दुनिया भर में हजारों जानें ले रहा है. आतंकी संगठनों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ सी लगी हुई है. एक नजर सबसे खूनी आतंकवादी संगठनों पर.