एक प्रवासी महिला की पानी के रास्ते लीबिया से जर्मनी पहुंचने पूरी कहानी
कई प्रवासी यूरोप पहुंचने के लिए मुसीबतों का सामना करते हुए समुद्र को पार करते हैं. असुरक्षित और भयावह जहाजों पर सवार होकर वे यात्रा करते हैं. एक महिला और उसका जवान बेटा यूरोप में आने से पहले तीन हफ्ते सी वाच पर फंसा रहा.