1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अमेरिका में थम नहीं रहीं मौतें

९ अप्रैल २०२०

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या स्पेन से अधिक हो गई है. स्पेन में 14,792 लोगों की जान गई, वहीं अमेरिका में 14,800 लोगों की मौत हुई है.

https://p.dw.com/p/3ag1m
Coronavirus USA New York Zahl der Toten steigt
तस्वीर: picture-alliance/AP/J. Minchillo

कोरोना वायरस से दुनिया में सबसे अधिक मौतें इटली में हुईं हैं, यहां 17,669 लोग मारे जा चुके हैं, इटली के बाद सबसे ज्यादा लोग अमेरिका में ही मारे गए हैं और इसने स्पेन को आंकड़ों के मामले में पछाड़ दिया है. अमेरिका में 14,800 लोगों की मौत हुई है तो वहीं स्पेन में 14,792 लोगों की जान जा चुकी है. 17,669 मौतों के साथ इटली सबसे ऊपर है. जॉन्स होप्किंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में लगातार दूसरे दिन 2,000 के करीब लोगों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया.

बुधवार 8 अप्रैल को अमेरिका में 1,973 लोगों की मौत दर्ज की गई तो वहीं एक दिन पहले 7 अप्रैल को 1,939 लोगों की मौतें हुईं थी. जॉन्स होप्किंस यूनिवर्सिटी के आंकड़े बताते हैं कि अब अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले 4,32,132 पर पहुंच गए हैं जो कि दुनिया में सबसे अधिक है. अमेरिका के बाद स्पेन पॉजिटिव मामलों में दूसरे नंबर पर है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उनके शीर्ष सलाहकार लोगों से कह चुके हैं कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. ट्रंप पहले ही आगाह कर चुके हैं कि आने वाले दो हफ्ते कठोर साबित हो सकते हैं. व्हाइट हाउस में नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने एक बार फिर विश्व स्वास्थ्य संगठन पर आक्रमक तेवर दिखाए. उन्होंने कहा, "विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 14 जनवरी को एक बयान दिया कि मानव से मानव संक्रमण नहीं था, जबकि वह था. उन्होंने मेरी कड़ी आलोचना की जब मैंने कहा कि हम चीन से आने वाली उड़ानों को बंद करने जा रहे हैं. कई पहलू में वे गलत थे."

भारत द्वारा हाइड्रॉक्सी-क्लोरोक्वीन दवा देने पर ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा, "हमने जिस चीज के लिए उनसे अनुरोध किया था उसे देने की मंजूरी देने के लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और वह बहुत शानदार हैं. हम इसे याद रखेंगे."

दूसरी ओर न्यू यॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण एक दिन में 779 लोगों की मौत हो गई है. एक दिन में मौत का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. न्यू यॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा है कि महामारी स्थिर हो रही है. न्यू यॉर्क में इस महामारी के कारण 4,571 लोगों की मौत हो गई है.

एए/सीके (एएफपी,रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें