ब्रिटेन की यात्रा कंपनी कुओनी ने आंखों को ट्रैक करने वाली आर्टिफिशल इंटेलीजेंस की मदद से दुनिया की 50 सुंदर जगहों का अध्ययन किया. और फिर मिलीं 10 सबसे सुंदर जगह:
यह है सबसे सुंदर जगह
कनेडियन रॉकीज में हिमखंडों से बनी यह पेटो झील जंगलों से घिरी है.
मीरू द्वीप, मालदीव
सफेद रेत के बीच वाले इस द्वीप पर सिर्फ नाव से पहुंचा जा सकता है.
जुरासिक कोस्ट, इंग्लैंड
ईस्ट डेवन में एक्समाउथ से लेकर डॉरसेट में स्टडलैंड बे तक 95 मील लंबा यह तट इंग्लिश चैनल की सबसे सुंदर जगह है.
योसेमिटे नेशनल पार्क, अमेरिका
अमेरिका का सबसे बड़ा नेशनल पार्क दर्जनों झीलों और झरनों का घर है, जहां प्राचीन विशाल सिकोइया के पेड़ भी हैं.
लेक टेकापो, न्यूजीलैंड
दक्षिणी आल्प्स के हिमखंडों से जन्मती इस झील को देश में सबसे ज्यादा धूप पाने वाली जगहों में से एक के रूप में भी प्रसिद्धि हासिल है.
नायग्रा फॉल्स, कनाडा
तीन अलग-अलग झरनों का यह समूह सुंदर जगहों में शायद सबसे लोकप्रिय है जहां हर साल 80 लाख से ज्यादा पर्यटक आते हैं
स्नोडन, वेल्स
वेल्स की सबसे ऊंची चोटी स्नोडन 1085 मीटर ऊंची है और इसे हाइकर्स का स्वर्ग कहा जाता है.
पुएर्टो प्रिंसेसा अंडरग्राउंड रिवर, फिलीपींस
सेंट पॉल माउंटेन पहाड़ियों के नीचे बहती यह नदी युनेस्को से भी मान्यता पा चुकी है. यहीं ग्रीन सी टर्टल भी देखे जाते हैं.
मार्बल केव्स, चिली
6,200 साल पुरानी ये गुफाएं तराशे हुए कॉलम में बंटी लगती हैं. साल के अलग-अलग समय पर इनकी दीवारों का रंग बदल जाता है.
एल युन्के नेशनल फॉरेस्ट, पोर्तो रिको
उत्तर पूर्वी पोर्तो रिको में 28 हजार एकड़ में फैले ये जंगल अद्भुत वन्य जीवन का घर हैं.
यह है सबसे सुंदर जगह
कनेडियन रॉकीज में हिमखंडों से बनी यह पेटो झील जंगलों से घिरी है.
मीरू द्वीप, मालदीव
सफेद रेत के बीच वाले इस द्वीप पर सिर्फ नाव से पहुंचा जा सकता है.
जुरासिक कोस्ट, इंग्लैंड
ईस्ट डेवन में एक्समाउथ से लेकर डॉरसेट में स्टडलैंड बे तक 95 मील लंबा यह तट इंग्लिश चैनल की सबसे सुंदर जगह है.
योसेमिटे नेशनल पार्क, अमेरिका
अमेरिका का सबसे बड़ा नेशनल पार्क दर्जनों झीलों और झरनों का घर है, जहां प्राचीन विशाल सिकोइया के पेड़ भी हैं.
लेक टेकापो, न्यूजीलैंड
दक्षिणी आल्प्स के हिमखंडों से जन्मती इस झील को देश में सबसे ज्यादा धूप पाने वाली जगहों में से एक के रूप में भी प्रसिद्धि हासिल है.
नायग्रा फॉल्स, कनाडा
तीन अलग-अलग झरनों का यह समूह सुंदर जगहों में शायद सबसे लोकप्रिय है जहां हर साल 80 लाख से ज्यादा पर्यटक आते हैं
स्नोडन, वेल्स
वेल्स की सबसे ऊंची चोटी स्नोडन 1085 मीटर ऊंची है और इसे हाइकर्स का स्वर्ग कहा जाता है.
पुएर्टो प्रिंसेसा अंडरग्राउंड रिवर, फिलीपींस
सेंट पॉल माउंटेन पहाड़ियों के नीचे बहती यह नदी युनेस्को से भी मान्यता पा चुकी है. यहीं ग्रीन सी टर्टल भी देखे जाते हैं.
मार्बल केव्स, चिली
6,200 साल पुरानी ये गुफाएं तराशे हुए कॉलम में बंटी लगती हैं. साल के अलग-अलग समय पर इनकी दीवारों का रंग बदल जाता है.
एल युन्के नेशनल फॉरेस्ट, पोर्तो रिको
उत्तर पूर्वी पोर्तो रिको में 28 हजार एकड़ में फैले ये जंगल अद्भुत वन्य जीवन का घर हैं.