dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
कंबोडिया में सूंघ कर बारूदी सुरंगों का पता लगाने वाला मगावा चूहा पांच साल के काम के बाद रिटायर हो गया है. इस बहादुर चूहे ने अपनी सूंघने की क्षमता से सुरंगों का पता लगाया और हजारों लोगों की जान बचाई.