टेंट में बीत रही है पुर्तगाल में प्रवासियों की जिंदगी
पुर्तगाल में आवास संकट इतना गंभीर है कि लोग अब टेंटों में किसी तरह से गुजर बसर कर रहे हैं. मकानों का किराया इतना बढ़ गया है कि प्रवासी इसको चुका नहीं पा रहे हैं.
टेंट में जिंदगी
आरामदायक जीवन की तलाश में 50 साल की आंद्रेया कोस्टा 2022 में ब्राजील से पुर्तगाल आईं थीं. पेशे से बढ़ई कोस्टा की कुछ ही महीनों में उम्मीदें धराशायी हो गईं, क्योंकि देश के आवास संकट के कारण वह मकान का खर्च उठाने में असमर्थ हो गईं और एक टेंट में रहने को मजबूर हो गईं.
आसमान छूता मकान का किराया
लिस्बन के बाहरी इलाके में कोस्टा के साथ अन्य प्रवासी और स्थानीय लोग भी हैं. वे मकानों के बढ़ते किराए और ऊंचे होते दाम के कारण इस स्थिति में आ गए हैं. आवास डेटा विशेषज्ञ कॉन्फिडेंशियल इमोबिलिआरियो के मुताबिक 2015 से किराए में 94 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और घरों की कीमतों में 186 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
अमीरों के कारण आवास संकट!
पुर्तगाल में आवास संकट देश में आने वाले अमीरों के कारण हुआ. धनी विदेशियों ने यहां संपत्ति में निवेश किया. इस निवेश से उन्हें निवास अधिकार और कर में छूट मिल जाता है. अब इन कारणों से किफायती मकान लोगों की पहुंच से दूर हो रहे हैं.
आमदनी से अधिक किराया
आंद्रेया कोस्टा पुर्तगाल में कानूनी तौर पर आई थीं और उनके पास सिर्फ 600 यूरो थे. देश में आने पर उन्हें सिर्फ सफाई का काम मिला. उस समय राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन 760 यूरो प्रति माह था. उनके लिए एक छोटे से कमरे के लिए 400 यूरो हर महीने का किराया जल्द ही असहनीय हो गया.
घुटन भरा जीवन
कोस्टा कहती हैं, "मुझे एक कमरे के लिए अपने वेतन का 50 प्रतिशत से अधिक देना नहीं चाहिए. किराए पर रहने से लोगों का जीवन वास्तव में घुटन भरा हो जाता है."
टेंट में अब ऐसे कट रही है जिंदगी
कोस्टा ने एक छोटा सा टेंट खरीदा और उसे लिस्बन के बाहरी इलाके में एक खाली जगह पर लगा दिया. जैसे-जैसे महीने बीतते गए और भी लोग यहां आकर बसते गए, लेकिन आखिरकार उन्हें यह जगह छोड़कर दूसरी जगह जाना पड़ा, क्योंकि यह जगह निजी संपत्ति थी.
पुर्तगाल में बेहतर जिंदगी की तलाश
पुर्तगाल की विदेशी आबादी 2023 में दस लाख से ज्यादा हो गई, जो 2018 के 4,80,000 के आंकड़े से दोगुनी है. ब्राजील के लोग सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय हैं, लेकिन अब दक्षिण-पूर्व एशिया से भी लोग यहां आकर कृषि, हॉस्पिटैलिटी और डिलीवरी का काम कर रहे हैं.
आवास की कीमतों में विस्फोट का कारण
आवास शोधकर्ता सिमोन टुलुमेलो के मुताबिक देश में गरीब प्रवासी और निवेशक, पेंशनभोगी और उच्च योग्यता वाले पेशेवरों का 'समृद्ध' प्रवास है. उन्होंने कहा, "यह विकास मॉडल, जो रियल एस्टेट और पर्यटन पर अत्यधिक केंद्रित है, आवास की कीमतों में इस विस्फोट का कारण बन रहा है, जिसका असर सभी पर पड़ रहा है."
प्रवासियों के साथ भेदभाव भी
शोधकर्ता मरीना कैरेरास ने कहा कि प्रवासियों को अक्सर आवास तलाश करने में भेदभाव का सामना करना पड़ता है और उन्हें सहायता हासिल करने के बारे में कम जानकारी होती है.
कोस्टा का एक सपना
कोस्टा ने महीनों टेंट में बिताने के बाद कुछ पैसे बचा लिए और कैंप में रहने वाली अपनी साथी के साथ मिलकर एक पुरानी कैरावन खरीद ली है और अब वह इस कैरावन में रहकर खुश हैं. उनका एक सपना है कि एक दिन वह जमीन का एक टुकड़ा खरीदे जहां आवास संकट से प्रभावित अन्य लोग रह सकें. रिपोर्ट: आमिर अंसारी (रॉयटर्स)