ब्रसेल्स में फिर बिछा फूलों का कालीन
ब्रसेल्स में हर दो साल पर फूलों का यह कालीन ऐतिहासिक चौक को ढक लेता है. क्या खास है इस कालीन में, जानिए.
फूलों का कालीन
ब्रसेल्स का यह मशहूर फ्लावर कार्पेट 70 मीटर लंबा और 24 मीटर चौड़ा होता है, जिसमें 1,680 वर्ग मीटर में बेगोनिया, डाहलिया, घास और छाल का इस्तेमाल किया जाता है.
हर दूसरे साल अगस्त में
यह कार्यक्रम हर दूसरे साल 15 अगस्त के आसपास होता है, जिसमें लोग ग्रैंड-प्लेस में घूम सकते हैं और फूलों की खुशबू और बारीकियों का आनंद ले सकते हैं.
छह घंटे में तैयार
इस कालीन को 100 स्वयंसेवी मिलकर छह घंटे से भी कम समय में तैयार करते हैं. पहला फ्लावर कार्पेट 1971 में बनाया गया था, और 1986 से यह हर दो साल में ग्रैंड-प्लेस पर प्रदर्शित किया जाता है.
इस साल कुछ अलग
2024 का फ्लावर कार्पेट परंपरा से हटकर है. इसमें मुख्य रूप से कैंपाइन डाहलिया का इस्तेमाल किया गया है, जो 80 फीसदी हिस्से को कवर करता है. ये डाहलिया लोएनहॉट फ्लोरल परेड से आए हैं, जो अपनी झांकियों के लिए लाखों डाहलिया का उपयोग करती है.
खास डिजाइन
2024 का डिजाइन "राइजोम" खास तौर पर इस आयोजन के लिए बनाया गया है, जिसमें ब्रसेल्स की संस्कृति, कला जगत, स्ट्रीट आर्ट और युवाओं की झलक दिखती है. इसे लीएज की स्ट्रीट आर्टिस्ट ओसियन कॉर्निले ने डिजाइन किया है, जो पौधों की राइजोम का इस्तेमाल ब्रसेल्स के विभिन्न इलाकों के आपसी जुड़ाव को दर्शाने के लिए करती हैं.
साउंड एंड लाइट शो
दर्शक टाउन हॉल की बालकनी से फ्लावर कार्पेट का नजारा देख सकते हैं और हर शाम ग्रैंड-प्लेस में साउंड-एंड-लाइट शो का आनंद ले सकते हैं.