दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला मारिया ब्रान्यास का निधन
२१ अगस्त २०२४एक स्वस्थ और भरपूर जीवन जीने के बाद दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला मारिया ब्रान्यास का 117 साल की उम्र में स्पेन के एक नर्सिंग होम में शांतिपूर्वक निधन हो गया. यह जानकारी उनके एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट और नर्सिंग होम के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को दी.
उनके आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा गया, "मारिया ब्रान्यास हमें छोड़कर चली गईं. उनका निधन वैसे ही हुआ जैसा वे चाहती थीं: नींद में, शांति से और बिना किसी दर्द के." नर्सिंग होम के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की, हालांकि अधिक जानकारी नहीं दी गई.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी एक बयान जारी कर उनके 117 साल 168 दिन की उम्र में निधन की पुष्टि की, जिससे वह इतिहास में सबसे उम्रदराज व्यक्तियों में से आठवीं बन गईं, जिनकी उम्र प्रमाणित की जा सकी है.
उनके परिवार ने बताया कि मोरेरा ने अपनी मृत्यु से ठीक पहले उनसे कहा था: “मुझे नहीं पता कब, लेकिन बहुत जल्द यह लंबी यात्रा समाप्त हो जाएगी. मृत्यु मुझे इस लंबी जिंदगी के बाद थका हुआ पाएगी, लेकिन मैं चाहती हूं कि वह मुझे मुस्कुराते हुए, स्वतंत्र और संतुष्ट पाए.”
सबको अलविदा कहा
सोमवार को, ब्रान्यास ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था, "मुझे कमजोरी महसूस हो रही है. समय करीब आ गया है. मत रोना, मुझे आंसू पसंद नहीं हैं... आप मुझे जानते हैं, मैं जहां भी जाऊंगी, खुश रहूंगी." उनके एक्स अकाउंट को उनकी बेटी संभालती है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, ब्रान्यास का जन्म 4 मार्च 1907 को सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में हुआ था. वह जनवरी 2023 में दुनिया की सबसे उम्रदराज व्यक्ति बनी थीं. वे 7 साल की उम्र में अपने स्पेनिश परिवार के साथ कैटालोनिया के उत्तरपूर्वी क्षेत्र में आ गई थीं और वहीं अपनी बाकी जिंदगी बिताई.
उन्होंने 1936-39 के गृह युद्ध और दो महामारियों - 1918 की स्पेनिश फ्लू महामारी और 2020-2021 की कोविड-19 महामारी - का सामना किया. विशेष रूप से, उन्होंने 113 साल की उम्र में कोविड-19 को हराकर दुनिया की सबसे उम्रदराज कोविड-19 सर्वाइवर का खिताब भी जीता था.
उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके बायो में लिखा है, "मैं बूढ़ी हूं, बहुत बूढ़ी, लेकिन मूर्ख नहीं हूं."
मारिया का मानना था कि उनकी लंबी उम्र का राज उनके अच्छे जीन, जीवन में व्यवस्था, शांति, परिवार और दोस्तों के साथ अच्छे संबंध, प्रकृति के संपर्क, भावनात्मक स्थिरता और सकारात्मक सोच में छिपा है.
मारिया पिछले 23 साल से ओलोट, कैटालोनिया के सांत मारिया डेल टूरा नर्सिंग होम में रह रही थीं. हाल के महीनों में उनकी स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ रही थी, लेकिन वह किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं थीं.
अब किसके पास रिकॉर्ड
117 साल की उम्र में भी, मारिया का दिमाग पूरी तरह से सक्रिय था. उन्होंने वैज्ञानिकों को अपने जीन का अध्ययन करने की अनुमति दी, ताकि उम्र से संबंधित बीमारियों से लड़ने के लिए उपचार विकसित किए जा सकें.
सबसे लंबा जीने वाले भी नहीं बचे जिससे
मारिया ब्रान्यास मोरेरा के निधन के बाद, अब दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित महिला का खिताब जापान की तोमिको इतोका के पास है. जेरोंटोलॉजी रिसर्च ग्रुप एक वैज्ञानिक संगठन है जो 110 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों की उम्र की पुष्टि करता है. उसके मुताबिक अब दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित महिला जापान की 116 वर्षीय महिला तोमिको इतोका हैं.
इतोका ने इस साल जापान के अशिया शहर में अपना 117वां जन्मदिन मनाया था. उन्होंने एक सक्रिय जीवन बिताया है, जिसमें उन्होंने चार बच्चों की परवरिश की और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपने पति की कपड़ा मिल को भी संभाला. अपनी उम्र के बावजूद, इतोका अभी भी हर सुबह अपने पसंदीदा पेय, कैलपिस का आनंद लेती हैं.
इंसानों में ही नहीं जानवरों में भी नर से लंबा जीती है मादा
वह 110 साल की उम्र में एक नर्सिंग होम में चली गईं और अब भी जीवन के प्रति उत्साही हैं. उन्होंने अपने हाल के जन्मदिन के मौके पर बधाई देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.
दुनिया में सबसे अधिक जीने का रिकॉर्ड ज्यां लुईस क्लेमाँ के पास है. उनका जन्म 21 फरवरी 1875 को हुआ था और उनका जीवन 122 साल और 164 दिन लंबा था.
रिपोर्टः विवेक कुमार (रॉयटर्स)