मंथन के इस एपिसोड में जानिए, कैसे जर्मनी की एक ऐप भारतीय किसानों के खूब काम आ रही है. इसके अलावा जानिए कैसे दौड़ने और रुककर सांस लेने की वर्जिश फायदेमंद साबित हो सकती है. इसके अलावा देखिए कैसे केन्या में समुद्री घास उगाकर पैसा कमा रहे हैं स्थानीय लोग. और, आखिर में एक दुर्लभ पास्ता के बारे में लाए हैं मनोरंजक जानकारी.