dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
इस बार मंथन में जानिए चेहरे पहचानने के 'सुपर पावर' की पुलिस महकमे में क्यों हैं इतनी मांग और कैसे निगरानी वाले कैमरों से दुनिया में बड़े बदलाव आ रहे हैं. इसके अलावा होगी बात किसी और माहौल से आकर मूल प्रजातियों के लिए खतरा बनती घुसपैठिया प्रजातियों की. अपने पसंदीदा साइंस शो में मिलिए नाव की बजाय घोड़े पर सवार होकर मछली पकड़ने वाली महिलाओं से भी.