dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
अपने पसंदीदा साइंस शो मंथन के इस एपिसोड में देखिए कि नींद में चलने की बीमारी क्यों होती है और क्या यह कभी ठीक हो सकती है? स्लीपवॉकिंग या नींद में चलने की बीमारी अकसर बच्चों को होती है. लेकिन कई बार बड़े भी इसके शिकार हो जाते हैं. इसके अलावा देखिए कि कई पीढ़ियों से मछली पकड़ने के काम में लगे मछुआरे ये पेशा क्यों छोड़ रहे हैं.