dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
फिलीपींस में मई में चुनाव खत्म हुए, नया राष्ट्रपति चुना गया. देश को नई सरकार के साथ-साथ टनों ढेर कचरा भी मिला, उन कागजों और पोस्टरों के रूप में जो प्रचार के दौरान इस्तेमाल किए गए थे. क्या हुआ उसका?