1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या डायनासोर को खाते थे छोटे स्तनधारी जीव?

१९ जुलाई २०२३

चीन में ऐसे जीवाश्म मिले हैं जिनसे छोटी चोंच वाले डायनासोर के कुछ स्तनधारी जीवों का भोजन होने के संकेत मिल रहे हैं. दोनों जीवों के एक दूसरे में लिपटे हड्डियों के ढांचे को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/4U6rO
यह जीवाश्म चीन में 2012 में एक किसान को मिला था
यह जीवाश्म चीन में 2012 में एक किसान को मिला थातस्वीर: Gang Han/Canadian Museum of Nature/AP/picture alliance

चीन का पॉम्पेई कहे जाने वाले उत्तर पूर्वी इलाके में यह जीवाश्म 2012 में एक किसान को मिला था. करोड़ों साल पहले इस क्षेत्र में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण पेड़-पौधे और जानवर जमीन में दब गए थे. साइटिंफिक रिपोर्ट नामक जर्नल में छपे आलेख के मुताबिक बैजर जैसे एक स्तनधारी जीव और डायनासोर के ये कंकाल करीब 12.5 करोड़ साल पुराने हैं. हालांकि स्तनपायी जीव का शरीर काफी छोटा है लेकिन रिसर्चरों का मानना है कि उसने डायनासोर पर हमला तब किया होगा जब दोनों ज्वालामुखी विस्फोट में फंसे थे. जो कंकाल मिला है उसमें यह जीव डायनासोर के जबड़े और पिछली टांगों के जोड़ पर पंजे गड़ाए खड़ा है जबकि उसके दांत डायनासोर की पसलियों के पास गड़े हैं.

जीवाश्म के इस चित्र में स्तनधारी जीव का बायां हाथ डायनासोर के निचले जबड़े पर दिख रहा है
जीवाश्म के इस चित्र में स्तनधारी जीव का बायां हाथ डायनासोर के निचले जबड़े पर दिख रहा हैतस्वीर: Gang Han/Canadian Museum of Nature/AP/picture alliance

डायनासोर से बहुत पुराना और शानदार शिकारी था यह जीव

अनोखा नजारा

कनाडा के म्यूजियम ऑफ नेचर में जीवाश्मविज्ञानी जॉर्डन मैलन इस रिसर्च रिपोर्ट के लेखक हैं. उनका कहना है, "मैंने ऐसा जीवाश्म पहले कभी नहीं देखा." मैलन ने बताया कि स्तनधारी जीव डायनासोर का मांस खाते हैं, यह पहले भी देखा गया है. इससे पहले ऐसे अवशेष मिले थे जिसमें एक स्तनपायी के पेट में डायनासोर के अंश मिले थे लेकिन यह नई खोज बताती है कि शायद ये जीव सिर्फ मरे हुए डायनासोर ही नहीं खाते थे बल्कि उनका शिकार भी करते थे. इसका मतलब ये है कि जिस वक्त में डायनासोर को सबसे बलशाली समझा जाता है, यह कहानी उस समझ को उलट देती है. 

वैज्ञानिक कहते हैं कि दोनों जीवों के ये अवशेष करीब 12.5 करोड़ साल पुराने हैं
वैज्ञानिक कहते हैं कि दोनों जीवों के ये अवशेष करीब 12.5 करोड़ साल पुराने हैंतस्वीर: Gang Han/Canadian Museum of Nature/AP/picture alliance

इस रिपोर्ट पर काम करने वाले रिसर्चर यह स्वीकार करते हैं कि चीन के इस इलाके में मिलने वाले जीवाश्मों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हुई हैं, जिसकी चिंता इस शोध में भी रही. हालांकि मैलन बताते हैं कि किसान को मिले कंकाल और पत्थरों का अध्ययन करने के बाद रिसर्चरों को पूरा भरोसा है कि यह जीवाश्म फर्जी नहीं है और इस बारे में आगे वैज्ञानिक शोध होनी चाहिए.

ऑस्ट्रेलिया में मिली विशाल डायनासोर की सबसे साबुत खोपड़ी

कौन है स्तनपायी जीव

जिस जीव के अवशेष मिले हैं, वह आकार में घरेलू बिल्ली की तरह है. मांस खाने वाला यह जीव वैज्ञानिक भाषा में रिपेनोमैमस रोबस्टस कहलाता है. डायनासोर की जिस प्रजाति का यह शिकार करता दिख रहा है, उसकी तोते जैसी चोंच है लेकिन वह एक मध्यम आकार के कुत्ते जितना बड़ा है. यह प्रजाति शाकाहारी थी जबकि दूसरे डायनासोर मांसाहारी भी थे. हालांकि डायनासोर तब भी स्तनापायी जीवों को ज्यादा खाते थे लेकिन अब यह भी साफ है कि वो छोटे जीव बिल्कुल बेबस नहीं थे.

एसबी/एनआर (एपी, एएफपी)