1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वायरल हुईं जलाभिषेक करते खान की तस्वीरें

१६ मई २०१६

सादिक खान को जिन लोगों ने लंदन का पहला मुस्लिम मेयर बनाया है, उनमें भारतीय बड़ी तादाद में हैं. वोटिंग से एक दिन पहले वह स्वामीनारायण मंदिर गए थे. उनकी ये तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं.

https://p.dw.com/p/1IoQ8
Sadiq Khan London Großbritannien Vereidigung
तस्वीर: Reuters/Y.Mok

लंदन के पहले मुस्लिम मेयर माथे पर टीका लगाए एक मंदिर में खड़े दिखाई दिए तो सोशल मीडिया दीवाना हो गया. सादिक खान ने लंदन के स्वामीनारायण मंदिर में जाकर जल चढ़ाया और इसकी तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट कर दीं. उसके बाद तो ये तस्वीरें लाखों फेसबुक पेज पर नजर आने लगीं.

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए खान ने लिखा था कि स्वामीनारायण मंदिर उनकी पसंदीदा जगहों में से है. हालांकि ये तस्वीरें 3 मई को डाली गई थीं. तब तक वह मेयर नहीं बने थे. तो कुछ लोग कह रहे हैं कि यह सिर्फ भारतीय वोटरों को लुभाने का स्टंट था.

3 मई को अपनी एक पोस्ट में सादिक खान ने लिखा था, "नेस्डन का श्री स्वामीनारायण मंदिर लंदन में मेरी पसंदीदा जगहों में से है." इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि वह लंदन में भारतीय समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा खड़े रहेंगे. उन्होंने लिखा, "मेयर के तौर पर मैं भारतीय सुमदाय के लिए, लंदन की भारत से दोस्ती के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा." खान कह चुके हैं कि वह जल्द से जल्द भारत जाना चाहते हैं.

एक प्रवासी पाकिस्तानी बस ड्राइवर के बेटे सादिक एक फोटो में जलाभिषेक करते भी दिखते हैं जो एकदम हिंदू धार्मिक तौर-तरीका है. लेबर पार्टी के नेता सादिक खान ने अपनी जीत के बाद कहा था, "मैं एक बात साफतौर पर कह देना चाहता हूं. मैं कोई मुस्लिम नेता नहीं हूं. ना मैं मुसलमानों का प्रवक्ता हूं. मैं लंदन का मेयर हूं. मैं हर लंदनवासी की ओर से बात करता हूं."

ब्रिटेन की राजधानी लंदन ने पिछले हफ्ते ही सादिक खान को अपना मेयर चुना है. इस पद पर पहुंचने वाले वह पहले मुसलमान हैं. वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के आलोचक हैं. उन्होंने अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन दावेदार डॉनल्ड ट्रंप की भी तीखी आलोचना की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कंजर्वेटिव उम्मीदवार जैक गोल्डस्मिथ को ऐतिहासिक अंतर से हराया है. गोल्डस्मिथ ने लंदन में रह रहे भारतीयों को लुभाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भी वोट मांगे थे.

वीके/एमजे (पीटीआई)