विमानों के रिकॉर्ड तोड़ ऑर्डर में छायी भारतीय कंपनियां
सप्लाई चेन के बाधा के कारण, विमानों की डिलिवरी में देर हो रही है. इसका असर भारतीय एयरलाइन कंपनियों पर भी पड़ रहा है. एक नजर विमानों के सबसे बड़े एकमुश्त ऑर्डर पर
इंडिगो- 500 विमान
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने जून 2023 में एक साथ 500 एयरबस विमानों का ऑर्डर दिया. उम्मीद है कि कंपनी को एयरबस के सिंगल आईल (सिंगल कॉरिडोर) वाले विमान 2030 से 2035 के बीच मिल जाएंगे.
एयर इंडिया- 470 विमान
भारत की सबसे पुरानी एयरलाइन कंपनियों में शुमार एयर इंडिया ने बीते साल 470 जेट विमानों का ऑर्डर दिया. इनमें से 250 विमान यूरोपीय निर्माता एयरबस से और 220 विमान अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग से खरीदे जा रहे हैं. साल भर बाद सप्लाई चेन में बाधाओं के चलते समय पर डिलिवरी की उम्मीदें जरा कमजोर पड़ रही हैं
अमेरिकन- 460 विमान
यात्रियों की संख्या के हिसाब से अमेरिका की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी अमेरिकन ने 2011 में एयरबस से 260 और बोइंग से 200 विमान खरीदने का करार किया. कंपनी ने एयरबस A320 और बोइंग 737 विमानों पर भरोसा जताया.
इंडिगो पार्टनर्स- 430 विमान
अमेरिकी निजी इक्विटी फर्म, इंडिगो पार्टनर्स ने 2017 में एयरबस को 430 विमानों का ऑर्डर दिया. ये सभी A320 नियो विमान थे. इंडिगो पार्टनर्स के पास, अमेरिका, मेक्सिको, चिली और हंगरी की चार निजी एयरलाइनों की हिस्सेदारी है.
इंडिगो- 300 जेट
2019 में भी भारत की निजी एयरलाइन इंडिगो ने 300 एयरबस A320 नियो विमानों का ऑर्डर दिया था. तब इसे किसी एक एयरलाइन का एयरबस को दिया गया सबसे बड़ा ऑर्डर कहा गया. हालांकि चार साल बाद इंडिगो ने ही ये रिकॉर्ड तोड़ दिया.
इंडिगो पार्टनर्स- 255 विमान
2021 में अमेरिकी कंपनी इंडिगो पार्टनर्स ने एयरबस को 255, A321नियो विमानों का ऑर्डर दिया. कंपनी का अनुमान था कि कोविड-19 महामारी के बाद उड़ान क्षेत्र में बड़ी तेजी आएगी.
इंडिगो- 250 विमान
2015 में भारतीय बाजार में अपने पंख और ज्यादा फैलाने के लिए भारतीय बजट एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने एयरबस के साथ 250, A320नियो विमानों का ऑर्डर पक्का किया. भारत में यह वही दौर था, जब जेट एयरवेज और किंगफिंशर जैसी एयरलाइन कंपनी गश खाने लगी थीं.
यूनाइटेड एयरलाइंस- 200 विमान
दिसंबर 2022 में कोविड महामारी के बाद आने वाली उड़ान सेक्टर में आने वाली तेजी का अनुमान लगाते हुए अमेरिकी कंपनी, यूनाइटेड एयरलाइंस ने बोइंग को 200 विमानों का ऑर्डर दिया. इनमें से 100, 737 ड्रीमलाइनर थे और 737 मैक्स.