dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
अंडों के छिलकों को आम तौर पर कूड़ा समझा जाता है. लेकिन अफ्रीका देश युगांडा में किसान इनसे टमाटर की अच्छी फसल उगा रहे हैं. इससे टमाटर के पौधे कीड़ों और बीमारियों से बचे रहते हैं और किसानों को बढ़िया टमाटर मिलता है.