1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आतंकवादतुर्की

इस्तांबुल: धमाके में छह की मौत, संदिग्ध गिरफ्तार

१४ नवम्बर २०२२

तुर्की के गृह मंत्रालय का कहना है कि इस्तिकलाल एवेन्यू पर हुए बम धमाकों के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने दावा किया है कि कुर्द चरमपंथी समूह पीकेके "आतंकवादी हमले" के पीछे था.

https://p.dw.com/p/4JT63
धमाके के बाद
धमाके के बाद तस्वीर: Kemal Aslan/REUTERS

सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु के अनुसार तुर्की पुलिस ने इस्तांबुल के मशहूर इस्तिकलाल एवेन्यू पर रविवार को हुए बम विस्फोट के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस "आतंकवादी हमले" में कम से कम छह लोग मारे गए और 81 अन्य घायल हो गए.

तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने सोमवार को समाचार एजेंसी को बताया कि तुर्की के सबसे बड़े शहर के सबसे व्यस्त हिस्से में बम विस्फोट करने वाले एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोवान ने पहले हमले को "देशद्रोह" के रूप में बताया था. उन्होंने पत्रकारों से कहा था हमले में "आतंकवाद की बू " थी. उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि हमले में एक महिला शामिल थी.

देश के कानून मंत्री बाकिर बुजदाग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस्तिकलाल एवेन्यू में एक महिला बेंच पर करीब 40 मिनट तक बैठी रही. उसके उठते ही धमाका हुआ. उन्होंने कहा, "दो अन्य संभावनाएं हैं, बम को एक बैग में रखा गया हो सकता है जिसमें विस्फोट हुआ हो या रिमोट कंट्रोल से विस्फोट किया गया हो."

महिला पर धमाके में शामिल होने का आरोप
महिला पर धमाके में शामिल होने का आरोपतस्वीर: Kemal Aslan/REUTERS

हमले के पीछे पीकेके का हाथ?

गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा, "हमारी प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विस्फोट के पीछे आतंकवादी संगठन पीकेके का हाथ है." पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "यह कहना गलत होगा कि यह निस्संदेह एक आतंकवादी हमला था, लेकिन प्रारंभिक घटनाक्रम और प्रारंभिक खुफिया रिपोर्टों से यह एक आतंकवादी घटना प्रतीत होती है."

तुर्की के उपराष्ट्रपति फुआत ओकटे ने बाद में कहा कि उनका मानना ​​है कि यह एक महिला द्वारा किया गया "आतंकवादी हमला" था. अनादोलु समाचार एजेंसी के अनुसार विस्फोट की जांच के लिए पांच लोगों को नियुक्त किया गया है.

अंतरराष्ट्रीय नेताओं की प्रतिक्रिया

कई विश्व नेताओं ने तुर्की में हुए बम विस्फोट में हुई मौतों पर खेद और शोक व्यक्त किया है. जर्मन राष्ट्रपति फ्रांक वॉल्टर श्टाइनमायर ने एर्दोवान के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "मेरी प्रार्थना पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं." उन्होंने कहा, "जर्मन लोग इस्तांबुल के नागरिकों और तुर्की के लोगों के साथ दुख की इस घड़ी में खड़े हैं." जर्मन विदेश मंत्री अनालेना बेयरबॉक ने भी मौतों पर शोक जताया है.

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, "हम उन सभी पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करते हैं जिनके प्रियजन पीछे छूट गए हैं." बयान में कहा गया है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका तुर्की के साथ खड़ा है.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों ने ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, "हम तुर्की लोगों के साथ हैं. आज हम अपने लोगों को भी याद करते हैं जो 13 नवंबर 2015 को मारे गए थे." माक्रों ने सात साल पहले पेरिस में बाटाक्लान थिएटर और अन्य स्थानों पर हुए हमलों की ओर इशारा किया, जिन्हें अंजाम देने का दावा चरमपंथी समूह ISIS ने किया था.

एए/सीके (एपी, एएफपी, डीपीए)