1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीरिया में ईरानी सैन्य ठिकानों पर इस्राएली हमले

२० नवम्बर २०१९

सीरिया का कहना है कि उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने इस्राएल के मिसाइल हमले नाकाम कर दिए हैं

https://p.dw.com/p/3TMTK
Syrien Abwehrraketen nach israelischen Luftangriffen auf Damaskus
तस्वीर: picture-alliance/Xinhua/A. Safarjalani

इस्राएल ने कहा है कि उसने ईरान और सीरियाई सैन्य ठिकानों पर दमिश्क के पास निशाना बनाया है. इस्राएल ने कहा कि उसने यह बदले की कार्यवाही सीरियाई रॉकेट हमले के बाद किया है. एक दिन पहले सीरिया ने इस्राएल की तरफ रॉकेट दागे थे. सीरिया की वायु सुरक्षा प्रणाली ने अधिकतर मिसाइल को तबाह कर दिए. बुधवार को इस्राएल ने कहा कि उसने व्यापक पैमाने पर ईरान और सीरियाई सैन्य ठिकानों पर दमिश्क के पास हमले किए. उसने कहा यह हमला गोलन पहाड़ी पर हुए हमले का जवाब है. गोलन पहाड़ी पर इस्राएल कब्जे का दावा करता आया है. एक दिन पहले ही सीरिया ने इस इलाके में रॉकेट दागे थे.

"एयर डिफेंस सिस्टम से हमला नाकाम"

इस्राएली सेना के प्रवक्ता कर्नल एविचे अद्राई ने ट्विटर पर लिखा, "सीरियाई क्षेत्र में हमारे लड़ाकू विमानों ने दर्जन भर ईरानी कुद्स सेना और सीरियाई सेना के ठिकानों पर हमले किए. हमले में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें शामिल थीं. हमले में मुख्यालयों, हथियार डिपो, सेना के कैंप को निशाना बनाया गया." कुद्स फोर्स ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड का विशेष दस्ता है.

Syrien Abwehrraketen nach israelischen Luftangriffen auf Damaskus
तस्वीर: picture-alliance/Xinhua/A. Safarjalani

सीरियाई न्यूज एजेंसी सना ने कहा,"सीरिया की हवाई सुरक्षा प्रणाली ने बुधवार को इस्राएल द्वारा दागी गईं कई मिसाइलों को निष्क्रिय कर दिया." सना के मुताबिक "यह हमले लेबनान और फलस्तीनी क्षेत्र की तरफ से किए गए. " सीरिया पर हमले के लिए कई बार इस्राएल लेबनान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करता है.

न्यूज एजेंसी सना के मुताबिक अधिकतर मिसाइलों को हवाई सुरक्षा प्रणाली ने निष्क्रिय कर दिया है, सना ने कहा इस हमले के कारण तीन लोग घायल हुए हैं. ब्रिटेन में मौजूद मानवाधिकार निगरानी संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक मंगलवार को राष्ट्रपति बशर असद सरकार के समर्थकों ने रॉकेट दागे गए थे.

बढ़ता तनाव

इस्राएल ने कहा कि उसने सीरिया में ईरानी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए सैकड़ों हमले किए हैं, जिससे उसकी सैन्य शक्ति स्थापित हो सके और हथियार को लेबनानी हिज्बुल्लाह तक पहुंचने से रोका जा सके. इस्राएल का दावा है कि ईरान हिज्बुल्लाह का समर्थन करता है. पिछले कुछ दिनों से इस्राएली सेना और गजा स्थित इस्लामिक जिहाद के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. इस्राएली हमले में इस्लामिक जिहाद का नेता बहा अबू अल अता मारा गया था. इस्लामिक जिहाद के रिश्ते दमिश्क तक जुड़े बताए जाते हैं. गजा पट्टी में इस्लामिक जिहाद भी एक चरमपंथी गुट है जो इस्राएल से लड़ता आया है.

इस्राएली सेना के प्रवक्ता कर्नल एविचे अद्राई ने कहा, "इस्राएली क्षेत्र में कल ईरान का हमला इस बात का सबसे अच्छा सबूत है कि सीरिया में उसका मुख्य उद्देश्य क्या है. क्षेत्र में ईरान की स्थिति इस्राएल की सुरक्षा और स्थिरता के लिए बड़ा खतरा है."

एए/एनआर (रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें