dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
हम आपके लिए अपने कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए कूकीज का इस्तेमाल करते हैं. अधिक जानकारी डाटा सुरक्षा पेज पर उपलब्ध है.
कई देश चीनी कंपनी व्हावे पर अपनी सरकार के लिए दुनिया भर में जासूसी करने का आरोप लगाते हैं. लेकिन टेलीकॉम कंपनी ऐसा कर कैसे पाती है?
तकनीक के क्षेत्र में काम कर रहीं चीन की दो दिग्गज कंपनियों हुआवे और जेडटीई को कनाडा से बड़ा झटका लगा है. जासूसी के डर से कनाडा ने इन दोनों कंपनियों के 5जी उपकरणों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है.
इस महीने में दूसरी और इस साल तीसरी चीनी कंपनी पर भारतीय अधिकारियों ने छापेमारी की है. इस कार्रवाई पर चीन ने आपत्ति जताई है. भारत में चीनी कंपनियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है.
भारत सरकार ने दूरसंचार उपकरण विनिर्माता कंपनियों- एरिक्सन, नोकिया, सैमसंग और सी-डॉट को दूरसंचार कंपनियों के साथ मिलकर 5जी परीक्षण करने की मंजूरी दी है. चीनी कंपनियों के दूर रहने का अमेरिकी सांसदों ने स्वागत किया है.
चीनी सरकार के एक निजी सुरक्षा कॉन्ट्रैक्टर द्वारा भारत में बड़े पैमाने पर सर्विलांस कार्यक्रम चलाने के आरोपों के बीच, केंद्र सरकार ने मामले की जांच करने के लिए एक समिति का गठन किया है.