1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

आतंकवाद के नाम पर मजाक, प्रैंक शो पर प्रतिबंध

विवेक कुमार
४ मई २०२१

इराक ने दो ऐसे टीवी कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया है जिनमें जानी-मानी हस्तियां आतंकवादियों का भेष धरकर लोगों के साथ मजाक करती थीं.

https://p.dw.com/p/3svqg
तस्वीर: Colourbox

इराक में अधिकारियों ने दो टीवी शो 'टोनीज बुलेट' और 'रसलान्स शूटिंग' को बंद कर दिया है. बीबीसी के मुताबिक अधिकारियों ने कहा है कि ये टीवी शो प्रसारण के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. रसलान्स शूटिंग के एक एपिसोड में एक एक्टर तब डर से बेहोश हो गई जब उसके शरीर पर नकली विस्फोटकों से भरी बेल्ट बांधी गई. एक अन्य एपिसोड में इराक के एक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अल महावी को आंखों पर पट्टी बांधे अपनी जान की भीख मांगते दिखाया गया था.

बहुत से दर्शकों ने इन कार्यक्रमों को क्रूर बताया था. देश में अब भी आतंकी हिंसा का खतरा बना रहता है. एएफपी के मुताबिक इन आलोचनाओं का जवाब देते हुए शो के लेखक दरगम अबु रगीफ ने कहा था, "ये दृश्य कठोर हैं लेकिन आईएस (इस्लामिक स्टेट) जीत गया होता तो कलाकारों की जिंदगी इससे कहीं ज्यादा कठिन होती."

अरब जगत में इस तरह के प्रैंक शो काफी लोकप्रिय हैं लेकिन उनकी आलोचना भी होती रहती है. मिस्र में ऐसे ही एक शो को खासी आलोचना झेलनी पड़ी थी. रमेज गलाल के इस शो में हस्तियों को यकीन दिलाया गया कि वे एक डूबते जहाज पर हैं और शार्क उनकी ओर बढ़ रही हैं. इससे पहले 2013 में 'रमेज, द फॉक्स ऑफ द डेजर्ट' में मेहमान हस्तियों को एक बस में ले जाया गया और उस बस को आतंकवादियों द्वारा अगवा करने का नाटक रचा गया था.

इस तरह के शो उत्तरी अफ्रीका के कई देशों में पिछले कई साल से दिखाए जा रहे हैं. 2017 में एक अल्जीरियाई शो में एक मशहूर वामपंथी उपन्यासकार को ‘नास्तिक और जासूस' होने के आरोप में गिरफ्तारी का नाटक रचा गया. 75 साल के रशीद बुजेरा को नकली पुलिसवालों ने गिरफ्तार करने का नाटक किया और उनसे अल्लाह हू अकबर के नारे लगवाए. 'वी गॉट यू' नाम के इस कार्यक्रम की खासी आलोचना हुई थी और बाद में उसे बंद कर दिया गया था.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें