dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
भारत में खुले में शौच की समस्या पूरी तरह नहीं सुलझी है. गरीब इलाकों में सार्वजनिक शौचालयों की कम संख्या और साफ-सफाई में कमी भी इसकी एक वजह है, खासतौर पर शहरी इलाकों में. एक कंपनी झुग्गियों में स्मार्ट टॉयलेट बनाकर इस समस्या से निपटने की कोशिश कर रही है. इनके खास फीचर्स सफाई और रखरखाव को आसान बनाते हैं.