1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय और पाकिस्तानियों ने दुबई में जीता किलो के हिसाब सोना

विवेक कुमार
३० दिसम्बर २०१६

दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में भारत और पाकिस्तान के लोगों ने लाखों रुपये का सोना जीता है. दो भारतीयों और एक पाकिस्तानी नागरिक को तो आधा-आधा किलो सोना मिला है. खलीज टाइम्स ने यह खबर अपनी वेबसाइट पर छापी है.

https://p.dw.com/p/2V1CP
Bildergalerie Die Hochzeitsfeier in der Arabischen Welt
तस्वीर: Picture-alliance/dpa/Wolfgang Thieme

दुबई में शॉपिंग फेस्टिवल चल रहा है. इस सालाना फेस्टिवल में इस बार दक्षिण एशियाई लोगों की किस्मत के सितारे बुलंदियों पर हैं. एक के बाद एक कई भारतीयों और पाकिस्तानियों ने सोना जीता है. 2017 दुबई शॉपिंग फेस्टिवल का पहला विजेता एक पाकिस्तानी बना. खालिद नाम के इस व्यक्ति ने 26 दिसंबर को आधा किलो सोना जीता. उसी दिन एक भारतीय अब्दुल खादिर को 250 ग्राम सोना मिला.

27 दिसंबर को भी एशिया के लोगों की किस्मत चमकी. फिलीपींस के गेमा कार्लोस और बांग्लादेश के साजिद अहमद ने 250-250 ग्राम सोना जीता. और फिर 28 दिसंबर को भारत के प्रिंस गोलचा ने आधा किलो सोना जीत लिया. भारत के ही पूजन एस बोरा को इस रोज 250 ग्राम सोना मिला.

तस्वीरों में, कहां होता है सबसे ज्यादा सोना

दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में दुबई गोल्ड एंड जूलरी ग्रुप (डीजीजेजी) ने गहने खरीदने वाले लोगों के लिए यह योजना बना रखी है. इसके तहत 100 खरीदारों को इनाम मिलना है. इसके लिए उन खरीदारों को शामिल किया गया जो कम से कम 500 दिरहम यानी लगभग 9300 रुपये की खरीदारी करते हैं. योजना के तहत हर रोज एक व्यक्ति को आधा किलो सोना मिलना है जबकि दो अन्यों को 250-250 ग्राम.

दुबई शॉपिंग फेस्टिवल 34 दिन चलता है. फेस्टिवल के आखिरी दिन एक व्यक्ति को एक किलो सोना मिलेगा. 34 दिन में 100 लोगों को कुल मिलाकर 34 किलो सोना दिया जाना है.

देखिए, कितना बेशकीमती है हरा सोना