dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
चार साल की मेहनत और करीब 40 लाख रुपये तो लगे, लेकिन इससे जो तैयार हुआ, उसने सुपारी उगाने वाले किसान गणपति भट की सारी उम्मीदें पूरी कर दीं. इस स्कूटर के जरिए वे पांच सेकंड में 65 फीट ऊंचे पेड़ के शिखर पर पहुंच जाते हैं