1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अहमदाबाद: कोविड अस्पताल में भीषण आग, 8 मरे

आमिर अंसारी
६ अगस्त २०२०

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार तड़के कोविड अस्पताल में आग लगने से कोरोना संक्रमित आठ मरीजों की मौत हो गई है. मृतकों में पांच पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. आग अस्पताल की चौथी मंजिल पर आईसीयू में लगी थी.

https://p.dw.com/p/3gUcP
तस्वीर: Getty Images/AFP/X. Galiana

गुजरात के अहमदाबाद में स्थित एक कोविड अस्पताल में आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गई. यह आग गुरुवार तड़के करीब तीन बजे लगी. यह एक निजी अस्पताल है और यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा था. जिस अस्पताल में आग लगी उसका नाम श्रेय अस्पताल है और यह अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके में स्थित है. दमकल विभाग के मुताबिक अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है. आग अस्पताल की चौथी मंजिल पर आईसीयू में लगी थी और धीरे-धीरे फैलती चली गई. 50 बेड वाले अस्पताल में हादसे के वक्त 40 के करीब मरीज मौजूद थे. 

अस्पताल में आग लगने की सूचना के बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियां और 10 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया. हालांकि आग के कारण आठ मरीजों की जान चली गई. ये सभी मरीज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. खबरों के मुताबिक रूपाणी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) को जांच करने को कहा है साथ ही मुख्यमंत्री ने तीन दिन के भीतर इस हादसे की पूरी रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रेय अस्पताल में आग की घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री रूपाणी और शहर की महापौर बिजल पटेल से बात की और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मुआवजे का ऐलान किया. मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, "अहमदाबाद के अस्पताल में लगी आग की घटना से दुख हुआ. परिजनों के प्रति संवेदनाएं. हादसे में घायल हुए लोग जल्द ठीक हों. मैंने स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और मेयर से बातचीत की है. प्रशासन प्रभावितों को हर संभव मदद दे रहा है."


मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है. गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 66,000 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं और यह देश के 10 सबसे प्रभावित राज्यों में से एक है. गुजरात में महामारी के कारण अब तक ढाई हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. 

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें