एयरलाइंस की संस्था आईएटीए ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसके मुताबिक भारत ने चीनी नागरिकों को जारी किए सारी टूरिस्ट वीजा रद्द कर दिए हैं. सर्कुलर में कहा गया है कि "चीनी नागरिकों को जारी पर्यटन वीजा अब वैध नहीं हैं.” इनमें दस साल की अवधि के लंबे टूरिस्ट वीजा भी शामिल हैं. हालांकि भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि वे बिजनस, नौकरी, राजनयिक यात्राओं और आधिकारिक यात्राओं के लिए वीजा देना जारी रखेंगे.
माना जा रहा है कि भारत का यह फैसला उसके छात्रों को लेकर चीन द्वारा बरती जा रही सख्ती के विरोध में लिया गया है. चीन में पढ़ने वाले भारत के 20 हजार से ज्यादा छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है क्योंकि वे वापस अपने विश्वविद्यालयों को नहीं जा पा रहे हैं. 2020 में कोविड महामारी की शुरुआत के बाद से ये छात्र भारत लौट गए थे और तब से वापस जाने की कोशिश कर रहे हैं.
भारत-चीन संबंध सामान्य नहीं हैं, कहा जयशंकर ने
चीन ने थाईलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के छात्रों को तो लौटने की इजाजत दे दी है लेकिन भारतीय छात्र अब तक भी फंसे हुए हैं. भारत यह मुद्दा कई बार विभिन्न स्तरों पर चीनी अधिकारियों के समक्ष उठा चुका है. पिछले महीने जब चीनी विदेश मंत्री वांग यी भारत आए थे, तब भी उनके भारतीय समकक्ष एस जयशंकर ने इस बारे में बातचीत की थी.
चीन ने कहा, असर नहीं
चीन ने कहा है कि भारत के इस कदम का उस पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. वहां के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भारत में चीनी चैंबर ऑफ कॉमर्स के हवाले से कहा है कि भारत के वीजा रद्द करने का कोई खास असर नहीं हुआ है क्योंकि कोविड-19 के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्राएं अब भी ज्यादा नहीं हो रही हैं इसलिए बहुत ज्यादा मात्रा में चीनी टूरिस्ट भारत नहीं जा रहे हैं.
-
भारत की इन 20 जगहों को जीवन में एक बार जरूर देखें
खजुराहो के मंदिर, मध्य प्रदेश
-
भारत की इन 20 जगहों को जीवन में एक बार जरूर देखें
पानगोंग त्सो, लद्दाख
-
भारत की इन 20 जगहों को जीवन में एक बार जरूर देखें
चादर ट्रैक, लद्दाख
-
भारत की इन 20 जगहों को जीवन में एक बार जरूर देखें
डल झील, श्रीनगर
-
भारत की इन 20 जगहों को जीवन में एक बार जरूर देखें
मुन्नार, केरल
-
भारत की इन 20 जगहों को जीवन में एक बार जरूर देखें
फूलों की घाटी, उत्तराखंड
-
भारत की इन 20 जगहों को जीवन में एक बार जरूर देखें
डबल डेकर लिंविंग रूट ब्रिज, मेघालय
-
भारत की इन 20 जगहों को जीवन में एक बार जरूर देखें
ताज महल, आगरा
-
भारत की इन 20 जगहों को जीवन में एक बार जरूर देखें
कन्याकुमारी, तमिलनाडु
-
भारत की इन 20 जगहों को जीवन में एक बार जरूर देखें
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई
-
भारत की इन 20 जगहों को जीवन में एक बार जरूर देखें
अंडमान और लक्ष्यद्वीप
-
भारत की इन 20 जगहों को जीवन में एक बार जरूर देखें
बड़ा इमामबाड़ा, लखनऊ
-
भारत की इन 20 जगहों को जीवन में एक बार जरूर देखें
हम्पी, कर्नाटक
-
भारत की इन 20 जगहों को जीवन में एक बार जरूर देखें
स्वर्ण मंदिर, अमृतसर
-
भारत की इन 20 जगहों को जीवन में एक बार जरूर देखें
लोटस टेंपल, नई दिल्ली
-
भारत की इन 20 जगहों को जीवन में एक बार जरूर देखें
हवा महल, जयपुर
-
भारत की इन 20 जगहों को जीवन में एक बार जरूर देखें
जोधपुर, राजस्थान
-
भारत की इन 20 जगहों को जीवन में एक बार जरूर देखें
विक्टोरिया मेमोरियल, कोलकाता
-
भारत की इन 20 जगहों को जीवन में एक बार जरूर देखें
सुंदरबन, पश्चिम बंगाल
रिपोर्ट: ओंकार सिंह जनौटी
चाइना टूरिज्म अकैडमी के एक विशेषज्ञ यांग जिनसोंग ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि वीजा रद्द करना बेमतलब है क्योंकि आजकल बहुत कम चीनी टूरिस्ट भारत जा रहे हैं. यांग ने कहा, "अब जो लोग भारत जा रहे हैं उनमें से ज्यादातर काम या बिजनस के लिए जा रहे हैं, छुट्टियां नहीं.”
भारत ने फिर 54 चीनी ऐप बैन किए
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक इसलिए भी चीन के लोग भारत कम जा रहे हैं क्योंकि सीधी उड़ानें ना होने के कारण यात्रा बहुत महंगी है और एक तरफ की टिकट की कीमत 40,000 युआन यानी करीब 4,70,000 रुपये से भी ज्यादा है.
भारत की वीजा पाबंदियां
कोविड महामारी के बाद भारत ने कई देशों के खिलाफ वीजा पाबंदियां पूरी तरह नहीं हटाई हैं. यूके और कनाडा के लोगों को अब भी ई-वीजा जारी नहीं किए जा रहे हैं और उन्हें भारत जाने के लिए दूतावास से कागज पर ही वीजा लेना पड़ रहा है. इसके अलावा जापाना और अमेरिका को छोड़कर बाकी देशों के नागरिकों को जारी किए गए दस साल की वैधता वाले टूरिस्ट वीजा भी अब रद्द हैं.
आईएटीए नियमित रूप से अपनी सदस्य एयरलाइंस को सूचित करती रहती है कि किस देश ने वीजा आदि में क्या बदलाव किए हैं. 19 अप्रैल एक सर्कुलर जारी किया गया था जिसमें बताया गया था कि किन देशों के लोग ई-वीजा पर भारत की यात्रा नहीं कर सकते.
-
ऐसे देश जिनके हैं एक से ज्यादा नाम
भूटान
भारत के करीबी पड़ोसी भूटान के लोग अपने देश को स्थानीय भाषा में द्रुक युल कहते हैं.
-
ऐसे देश जिनके हैं एक से ज्यादा नाम
चीन
एक उभरती विश्व महाशक्ति का नाम दुनिया के लिए चीन या चाइना है, लेकिन चीनी भाषा में उसका नाम चुंगकुओ है.
-
ऐसे देश जिनके हैं एक से ज्यादा नाम
मादलीव
हिंद महासागर में द्वीपों पर बसा मादलीव दक्षिण एशिया का सबसे छोटा देश है. उसे स्थानीय धीवेही भाषा में धीवेही राजे कहते हैं.
-
ऐसे देश जिनके हैं एक से ज्यादा नाम
मिस्र
दुनिया की पुरानी सभ्यताओं में से एक की जन्मस्थली का नाम अंग्रेजी में ईजिप्ट है. लेकिन स्थानीय अरबी भाषा में उसे मिस्र कहते हैं.
-
ऐसे देश जिनके हैं एक से ज्यादा नाम
जर्मनी
जब भी दमदार मशीनों, शानदारों कारों और टेक्नोलॉजी की बात आती है तो सबकी जुबान पर जर्मनी का नाम होता है. लेकिन जर्मन में उसे डॉयचलांड कहते हैं.
-
ऐसे देश जिनके हैं एक से ज्यादा नाम
पोलैंड
जर्मनी के पड़ोसी पोलैंड का नाम स्थानीय पोलिश भाषा में पोल्स्का है. 3.85 करोड़ की आबादी के साथ यह यूरोपीय संघ में पांचवा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है.
-
ऐसे देश जिनके हैं एक से ज्यादा नाम
स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड का नाम वहां बोली जाने वाली चारों भाषाओं फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन और रोमांश में अलग है. इसे क्रमशः सुइस, श्वात्स, स्वीजेरा और स्वीजरा कहते हैं.
-
ऐसे देश जिनके हैं एक से ज्यादा नाम
ऑस्ट्रिया
यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया भी उन देशों में शामिल है जिनके दो नाम हैं. स्थानीय जर्मन भाषा में उसे ओएस्ट्रेराइश कहते हैं.
-
ऐसे देश जिनके हैं एक से ज्यादा नाम
ग्रीस
दुनिया भर के सैलानियों का पसंदीदा ठिकाना ग्रीस अब शरणार्थी और आर्थिक संकट की वजह से सुर्खियों में रहता है. ग्रीक भाषा में उसका नाम हेलास है.
-
ऐसे देश जिनके हैं एक से ज्यादा नाम
अल्बानिया
पूर्वी यूरोप के इस छोटे से देश को स्थानीय अल्बानियाई भाषा में श्कीपेरिया कहते हैं.
-
ऐसे देश जिनके हैं एक से ज्यादा नाम
नॉर्वे
दुनिया के सबसे खुश और समृद्ध देशों में शुमार होने वाले नॉर्वे को स्थानीय नॉर्वेजियन भाषा में नॉर्गे कहते हैं.
-
ऐसे देश जिनके हैं एक से ज्यादा नाम
स्वीडन
यूरोपीय देश स्वीडन का नाम भी स्थानीय भाषा में थोड़ा सा अलग है. स्वीडिश लोग अपने देश को स्वेरिगे के नाम से पुकारते हैं.
-
ऐसे देश जिनके हैं एक से ज्यादा नाम
लिथुआनिया
उत्तरी यूरोप में स्थित लिथुआनिया को स्थानीय लिथुआनियन भाषा में लीतुवा कहते हैं. इसकी सीमाएं पोलैंड, बेलारूस और रूस के कालिनिनग्राद इलाके से लगती हैं.
-
ऐसे देश जिनके हैं एक से ज्यादा नाम
इस्टोनिया
उत्तरी यूरोप में बाल्टिक सागर के पूर्वी तट पर बसा है इस्टोनिया, जिसे स्थानीय इस्टोनियाई भाषा में एस्ती कहते हैं.
-
ऐसे देश जिनके हैं एक से ज्यादा नाम
क्रोएशिया
यूरोप का यह देश अपने सुंदर तटों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है. क्रोएशिया का नाम स्थानीय भाषा में हृवात्स्का है.
-
ऐसे देश जिनके हैं एक से ज्यादा नाम
रूस
हम जिसे अंग्रेजी में रशिया और हिंदी में रूस से नाम से जानते हैं, उसे रूसी भाषा में रोसिया कहा जाता है.
-
ऐसे देश जिनके हैं एक से ज्यादा नाम
जॉर्जिया
रूस से टकराव की वजह से कई बार सुर्खियों रहे जॉर्जिया को स्थानीय जॉर्जियन भाषा में साकआर्तवेलो कहते हैं.
-
ऐसे देश जिनके हैं एक से ज्यादा नाम
अर्मेनिया
अर्मेनिया की सीमाएं ईरान, तुर्की, अजरबैजान और जॉर्जिया से मिलती है. इस देश का नाम स्थानीय अर्मेनियाई भाषा में हायास्तान है.
-
ऐसे देश जिनके हैं एक से ज्यादा नाम
ट्यूनिशिया
2011 की अरब क्रांति की जन्मस्थली के तौर पर दुनिया ट्यूनिशिया का नाम जानती है. लेकिन उसे स्थानीय अरबी भाषा में तुनेस कहते हैं.
-
ऐसे देश जिनके हैं एक से ज्यादा नाम
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया
दुनिया के सबसे अलग थलग देशों में शामिल उत्तर कोरिया को स्थानीय लोग चोसोन कहते हैं. इसी तरह दक्षिण कोरिया को कोरियन भाषा में हांगुक कहते हैं.
पिछले महीने ही भारत ने 156 देशों के लिए ई-वीजा की सुविधा दो साल बाद दोबारा शुरू की थी. कोविड के कारण दो साल तक बंद रहने के बाद 27 मार्च को भारत ने व्यवसायिक विमानों को भारत आने की अनुमति दी थी. 19 अप्रैल के नोटिस के मुताबिक जिन देशों के लोगों को भारत में प्रवेश की इजाजत है, वे हैः भूटान, मालदीव, नेपाल, भारत के रेजिडेंट परमिट धारक, ओसीआई कार्ड धारक, पीआईओ कार्ड धारक और डिप्लोमैटिक पासपोर्ट धारक. इनके अलावा सभी को वीजा लेकर भारत आना होगा.
रिपोर्टः विवेक कुमार