दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे ली जाए-म्युंग को देश के ऐसे मतदाताओं का खूब समर्थन मिल रहा है जिनके सिर पर बाल कम हैं. ली ने सरकार से मांग की है कि सरकार बाल झड़ने का इलाज करवाने के लिए लोगों की आर्थिक मदद करे.
इसी हफ्ते की शुरुआत में ली ने यह प्रस्ताव पेश किया था. उसके बाद से बालों का झड़ना देश में एक बड़ा मुद्दा बन गया है. दक्षिण कोरिया में मार्च में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं लेकिन इस बार का यह मुद्दा पहले हुए चुनावों के मुद्दों से पूरी तरह अलग है.
बालों का बोलबाला
आमतौर पर दक्षिण कोरिया के चुनावों में सबसे बड़े मुद्दे उत्तर कोरिया, अमेरिका से संबंध और आर्थिक समस्याएं होती हैं. इस बार ऑनलाइन ग्रुप्स और सोशल मीडिया पर बाल झड़ना ही बड़ा मुद्दा बन गया है. इन समस्याओं से पीड़ित लोगों के सोशल ग्रुप्स में तो ली के प्रस्ताव के समर्थन में संदेशों की बाढ़ आ गई है. लेकिन कुछ लोग इस प्रस्ताव को लोक-लुभावन बताकर इसकी आलोचना भी कर रहे हैं.
-
बालों के लिए अच्छा बुरा
बालों को तौलिया से सुखाना
अगर आप भी बाल धोने के बाद उन्हें तौलिया से रगड़कर सुखाते हैं तो इसे फौरन रोक दीजिए. डॉक्टर जाइख्नर के मुताबिक इससे बालों को नुकसान पहुंचता है. वह कहते हैं कि बालों को धोने के बाद किसी नर्म कपड़े से बिना रगड़े पोछना चाहिए और चौड़े दांत वाली कंघे से सुलझाना चाहिए ताकि पानी निकल जाए.
-
बालों के लिए अच्छा बुरा
एक की जगह दो
अक्सर सुनने को मिलता है कि अगर किसी एक सफेद बाल को तोड़ दिया तो उसकी जगह दो निकल आते हैं. यह गलत धारणा है. सफेद बाल को निकलने से रोकना हमारे हाथ में नहीं.
-
बालों के लिए अच्छा बुरा
शैंपू का इस्तेमाल
बेशक ज्यादा शैंपू करने से बालों को नुकसान होता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि शैंपू किया ही न जाए. डॉक्टर पिलिआंग बताते हैं कि शैंपू न करने से भी बालों का झड़ना बढ़ सकता है. उनके मुताबिक, "सिर की त्वचा तैलीय हो जाने से इंफेक्शन हो सकता है. इससे बालों का विकास भी प्रभावित होता है."
-
बालों के लिए अच्छा बुरा
ब्रश करना
बालों को बार बार ब्रश करना भी नुकसान पहुंचा सकता है. डॉक्टर पिलिआंग के मुताबिक बालों को बार बार ब्रश करने से उनकी बाहरी परत को क्षति पहुंचती है.
-
बालों के लिए अच्छा बुरा
बालों की रंगाई
बालों पर उनके प्राकृतिक रंग से अगर हल्का रंग करना है तो वह बालों को ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. इससे बाल हल्के पड़ जाते हैं और आसानी से टूटते हैं. जबकि गहरा रंग लगाने पर बाल मोटा होता है जिससे इसके टूटने की संभावना कम रहती है.
-
बालों के लिए अच्छा बुरा
सही उत्पाद
कई लोगों का मानना है कि बेहतर उत्पादों से बाल बेहतर हो जाते हैं. हालांकि बालों पर सीधा असर खानपान से पड़ता है. डॉक्टर पिलिआंग के मुताबिक बालों के लिए शरीर को बहुत पोषण चाहिए. खाने में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा की पर्याप्त मात्रा होनी चाहिए. इसके अलावा खनिज पदार्थ जैसे जिंक, आयरन और विटामिन डी भी जरूरी हैं.
-
बालों के लिए अच्छा बुरा
ड्रायर से बचें
बाल अगर अपने आप हवा में सूखें तो बेहतर है. अगर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे सबसे कम तापमान पर रखिए. बाल सुखाते समय ड्रायर और बालों के बीच कम से कम 15 सेंटीमीटर की दूरी रखनी चाहिए. ड्रायर को हिलाते रहना चाहिए, किसी एक जगह केंद्रित नहीं रखना चाहिए.
-
बालों के लिए अच्छा बुरा
टोपी और बालों का झड़ना
डॉक्टर जाइख्नर ने बताया, "इस मान्यता के पीछे वजह यह है कि टोपी पहनने से सिर में रक्तस्राव प्रभावित होता है जिससे बाल झड़ने लगते हैं." पुरुषों में उनके जीन्स और तनाव बाल झड़ने की अहम वजह हैं. अक्सर लोग टोपी में जब बाल देखते हैं तो टोपी को ही इसका जिम्मेदार मानने लगते हैं.
-
बालों के लिए अच्छा बुरा
शैंपू बदलना
शैंपू बार बार नहीं बदलना चाहिए. हालांकि कई लोग अलग अलग इफेक्ट के लिए शैंपू बदलते हैं. कुछ एंटी डैंड्रफ होते हैं तो कुछ से आपके बाल ज्यादा घने दिखते हैं. लुक के लिए कभी कभार ऐसा करना ठीक है वरना जब तक जरूरी न हो शैंपू बदलना अच्छा विकल्प नहीं.
-
बालों के लिए अच्छा बुरा
मर्दों में गंजापन
अमेरिका के जॉन हॉप्किंस स्कूल ऑफ मेडिसिन के डॉक्टर लुइस गरजा के मुताबिक हो सकता है कि मर्दों में गंजेपन के लिए मां से मिला क्रोमोजोम जिम्मेदार हो. क्योंकि गंजेपन के लिए जिम्मेदार जीन एक्स क्रोमोजोम पर होता है जो कि मर्दों को मां से मिलता है. लेकिन मां से गंजेपन के जीन मिलना जरूरी नहीं.
रिपोर्ट: एमएल/एसएफ
सोशल मीडिया पर एक संदेश है, "जाए-म्युंग भाई, मुझे तुमसे प्यार है. मैं तुम्हें ब्लू हाउस में रोप दूंगा.”
एक अन्य संदेश है, "महामहिम राष्ट्रपति जी, आपने पहली बार कोरिया के गंजों को एक उम्मीद दी है.”
ली ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि वह मानते हैं बालों को दोबारा उगाने का इलाज राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कवर किया जाना चाहिए. फेसबुक पर उन्होंने लिखा, "आप लोग कृपया हमें बताएं कि गिरते बालों का इलाज करवाने के लिए आपको किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और नीतियों में किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए. मैं बाल झड़ने के इलाज पर एक सटीक नीति पेश करूंगा.”
नाखुश हैं आलोचक
ली एक बड़बोले लिबरल नेता हैं. सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार ली इस वक्त राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि उनके आलोचक उन्हें एक खतरनाक लोकलुभावनवादी नेता कहते हैं.
दक्षिणपंथी अखबार मुनवा लिबो ने गुरुवार को अपने संपादकीय में लिखा, "(ली का विचार) बहुत से ऐसे लोगों के लिए एक जरूरी कदम प्रतीत हो सकता है जो अपने गिरते बालों को लेकर चिंतित हैं लेकिन यह कोई गंभीर समस्या नहीं बल्कि एक गंभीर लोकलुभावनवादी कदम है क्योंकि इससे हमारी बीमा योजना की वित्तीय स्थिरता प्रभावित होगी.”
फिलहाल अनुवांशिक अथवा आयु के कारण बालों का गिरना दक्षिण कोरिया की सरकारी बीमा योजना का हिस्सा नहीं है. अगर किसी विशेष बीमारी के कारण बाल झड़ते हैं तभी उनके इलाज का खर्च बीमा योजना से मिलता है. कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि देश के लगभग 20 प्रतिशत लोग बाल झड़ने की समस्या से पीड़ित हैं.
वीके/एए (रॉयटर्स, एएफपी)
-
बाल काटने की करामात
बाल काटने की कलाकारी
मंडी डबवाली के रहने वाले राजविंदर सिंह और गुरविंदिर सिंह सिद्धू आपकी मनचाही आकृति आपके सिर पर बना सकते हैं. वे बाल काटने वाले कलाकार हैं.
-
बाल काटने की करामात
कैंची से चित्रकारी
31 साल के गुरविंदर और उनके छोटे भाई 29 साल के राजविंदर सिर पर बालों से ताजमहल से लेकर माइकल जैक्सन तक, जो कहे बना सकते हैं. कैंची और रेजर से चित्रकारी की इस कला ने उन्हें इंटरनेट पर मशहूर कर दिया है.
-
बाल काटने की करामात
कई घंटे की मेहनत
मुश्किल डिजाइन बनाने में चार घंटे तक लग सकते हैं जबकि थोड़ा आसान डिजाइन घंटे भर में बन जाता है. इसके लिए वे 1,500 से 2,000 रुपये तक लेते हैं.
-
बाल काटने की करामात
अमेरिका से ईरान तक
शायद ही ऐसा कोई देश हो जहां बाल काटने वाला कलाकार मौजूद ना हो. ईरान के इस युवक का सिर गवाही देता है कि रचनात्मकता सिर पर सवार हो जाए तो सीमाएं नहीं मानती.
-
बाल काटने की करामात
कला तो पुरानी है
वैसे बालों में ऐसे डिजाइन बनाने का काम दुनियाभर के कई स्टाइलिस्ट करते हैं. किसी फुटबॉल स्टेडियम में तो ऐसे जाने कितने सिर नजर आ सकते हैं जिन पर कोई अनोखा डिजाइन बना होता है.
-
बाल काटने की करामात
कैसे कैसे तरीके
बाल काटने वालों ने अनोखे प्रयोग भी किए हैं. जैसे, बांग्लादेश की यह तस्वीर आपको याद ही होगी. यह तो सिर पर आग लगाकर बाट काटने वाला कलाकार है जो दुनियाभर में मशहूर हो गया था.
रिपोर्ट: विवेक कुमार