गर्भ निरोध के लिए कहां कौन से तरीके
लांसेट पत्रिका में प्रकाशित एक शोध के मुताबिक गर्भ निरोध के लिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में इस्तेमाल होने वाले तरीकों का प्रतिशत वहां की आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर निर्भर करता है.
दक्षिण एशिया में महिला नसबंदी
दक्षिण एशिया में गर्भ निरोध की मुख्य जिम्मेदारी महिलाओं पर रहती है. वहां गर्भ निरोध के लिए महिला नसबंदी को सबसे ज्यादा (लगभग 75 फीसदी) इस्तेमाल किया जाता है. अन्य तरीकों में गर्भनिरोधक गोलियां (5 फीसदी), कंडोम (5फीसदी), आईयूडी (5 फीसदी), इंजेक्शन और अन्य आधुनिक तरीके (5 फीसदी) और पारंपरिक तरीके (5 फीसदी) का भी थोड़ा उपयोग होता है.
लैटिन अमेरिका और कैरिबियन
दक्षिणी अमेरिका में भी महिला नसबंदी (लगभग 40 फीसदी) सबसे ज्यादा प्रचलित तरीका है. गोलियां (25 फीसदी), कंडोम (15 फीसदी), आईयूडी (10 फीसदी), इंजेक्शन और इम्प्लांट (5 फीसदी) के अलावा पारंपरिक तरीकों (5 फीसदी) का भी उपयोग होता है.
उत्तर अमेरिका
अमेरिका और कनाडा में गर्भ निरोध का मुख्य तरीका गर्भनिरोधक गोलियां (40 फीसदी) हैं. अन्य तरीकों में महिला नसबंदी (30 फीसदी) और कंडोम (20 फीसदी) का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है. आईयूडी (5 फीसदी), इंजेक्शन और अन्य आधुनिक तरीकों (3 फीसदी) के अलाव कुछ हद तक पारंपरिक तरीकों (2 फीसदी) का भी उपयोग होता है.
विकासशील एशिया प्रशांत
ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और प्रशांत क्षेत्र के अन्य विकासशील देशों में गर्भ निरोधन के लिए आईयूडी सबसे पसंदीदा (35 फीसदी) तरीका है. इसके अलावा महिला नसबंदी (25 फीसदी), गोलियां (15 फीसदी), कंडोम (10 फीसदी), इंजेक्शन और अन्य आधुनिक तरीके (5 फीसदी), पारंपरिक तरीके (10 फीसदी) भी उपयोग में हैं.
पश्चिमी यूरोप
गर्भ निरोध के लिए कंडोम (40 फीसदी) का इस्तेमाल सबसे ज्यादा इस्तेमाल पश्चिम यूरोप में होता है. यहां गर्भ निरोधक गोलियां (30 फीसदी) भी काफी प्रचलित हैं. आईयूडी (10 फीसदी), महिला नसबंदी (10 फीसदी), इंजेक्शन और अन्य आधुनिक तरीके (5 फीसदी) और पारंपरिक तरीके (5 फीसदी) का कुछ हद तक उपयोग होता है.
उत्तर अफ्रीका और मध्य पूर्व
आमतौर पर रूढ़िवादी माने जाने वाले दुनिया के इस हिस्से में गर्भ निरोध के लिए विभिन्न तरीकों का मिलाजुला इस्तेमाल होता है. महिला नसबंदी (25 फीसदी), आईयूडी (25 फीसदी), गोलियां (15 फीसदी), इंजेक्शन और अन्य आधुनिक तरीके (5 फीसदी) तरीके अधिकतर लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं लेकिन पारंपरिक तरीके (30 फीसदी) सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं.
सब-सहारा अफ्रीका
सब-सहारा अफ्रीका में इंजेक्शन और इम्प्लांट (40 फीसदी) सबसे ज़्यादा उपयोग होने वाले गर्भ निरोधक हैं. अन्य तरीकों में गोलियां (15 फीसदी), कंडोम (10 फीसदी), आईयूडी (10 फीसदी), महिला नसबंदी (5 फीसदी) और पारंपरिक तरीके (20 फीसदी) शामिल हैं.
पूर्वी यूरोप और मध्य एशिया
दुनिया के इस हिस्से में आईयूडी (35 फीसदी) गर्भ निरोध का सबसे अधिक प्रचलित तरीका है. गोलियां (15 फीसदी), महिला नसबंदी (10 फीसदी), कंडोम (10 फीसदी), इंजेक्शन और अन्य आधुनिक तरीकों (5 फीसदी) के अलावा बड़ी संख्या में आज भी लोग गर्भ निरोध के लिए पारंपरिक तरीकों (25 फीसदी) पर निर्भर हैं.