dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
नर्मदा भारत की सबसे अहम नदियों से एक है. लेकिन अब इसमें बरसात में भी बहुत कम पानी रहता है. मध्य और पश्चिमी भारत में 6.5 करोड़ लोगों की प्यास बुझाने वाली नर्मदा खुद पानी के लिए तरस रही है. रेत माफिया, पेयजल परियोजनाएं और पानी को चूस लेने वाली खेती नर्मदा को खत्म करने के करीब हैं.