1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

नकद सहायता से अर्थव्यवस्था में तेजी की कोशिश

२७ फ़रवरी २०२०

हांगकांग की सरकार ने कहा है कि वह स्थायी निवासियों को दस हजार हांगकांग डॉलर की सहायता देगी. पैसे देने का मकसद हांगकांग की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है.

https://p.dw.com/p/3YVBn
Symbolbild - Hong Kong Proteste
तस्वीर: Getty Images/Lam Yik Fei

हांगकांग सरकार ने बुधवार को सालाना बजट पेश करते हुए 70 लाख स्थायी निवासियों को नकद सहायता देने का एलान किया है. हांगकांग एक दशक में मंदी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है और इससे उभारने के लिए सरकार ने 120 अरब हांगकांग डॉलर का बजट में प्रावधान किया है. हांगकांग दावा करता आया है कि जब उसकी अर्थव्यवस्था अच्छी थी तब उसका राजकोषीय भंडार एक ट्रिलियन से अधिक था, जिसका इस्तेमाल वह अब इस योजना के लिए करेगा.

70 लाख लोगों को नकद सहायता देने से सरकार पर 71 अरब डॉलर का बोझ आएगा. अधिकारियों को उम्मीद है कि लोग इस पैसे का इस्तेमाल स्थानीय व्यवसायों पर खर्च करेंगे. वित्त मंत्री पॉल चान के मुताबिक, "उद्यमों का समर्थन करने और लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए राजकोषीय भंडार का इस्तेमाल निश्चित तौर पर हमारी जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप है." साथ ही उन्होंने कहा कि नकद सहायता स्थायी निवासियों और 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी जिनमें वे भी शामिल हैं जो विदेश में रहते हैं.

चान के मुताबिक आर्थिक सहायता देने और कम राजस्व के कारण अगले वित्त वर्ष में सरकार के खजाने पर प्रभाव पड़ेगा और 15 साल में पहली बार राजकोषीय घाटा होगा. हांगकांग की अर्थव्यवस्था चीन-अमेरिका ट्रेड वॉर की वजह से भी प्रभावित है. महीनों तक वहां लोकतंत्र समर्थकों का प्रदर्शन चलता रहा और अब कोरोना वायरस ने भी देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है.

इसके अलावा बजट में कई और घोषणाएं की गई हैं जिनमें मुनाफा और वेतन कर पर रियायत के साथ-साथ ऐसे व्यापारियों को कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा दी जाएगी जो अपने कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थ हैं. देश में पर्यटन, रेस्तरां और रिटेल सेक्टर प्रभावित हैं और बेरोजगारी दर भी बढ़ रही है.

चान ने कहा, "इस साल हांगकांग की अर्थव्यवस्था को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है." हांगकांग में बड़ी-बड़ी रैलियां और पुलिस के साथ झड़प पिछले साल हर हफ्ते आम थी लेकिन कोरोना वायरस के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होने से बच रहे हैं. हालांकि जनता का गुस्सा अभी ठंडा नहीं हुआ और वह अंदर ही अंदर सुलग रही है. विरोध प्रदर्शनों के बावजूद ना ही बीजिंग और ना ही हांगकांग के नेताओं ने प्रदर्शनकारियों के मुद्दों को अब तक संबोधित किया है.

एए/आईबी (रॉयटर्स, एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

हांगकांग में चल रहे प्रदर्शनों की वजह क्या है

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी