1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

हांगकांग: जोशुआ वोंग ने आरोप कबूला

२३ नवम्बर २०२०

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक जोशुआ वोंग ने सरकार-विरोधी प्रदर्शन के लिए उन पर लगाए गए आरोप को कबूल कर लिया है. उन्हें 2019 के सरकार-विरोधी प्रदर्शनों के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था.

https://p.dw.com/p/3lhG3
तस्वीर: Tyrone Siu/Reuters

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक जोशुआ वोंग ने सोमवार को कहा कि वे पिछले साल हुए विरोध प्रदर्शन के संबंध में उनके खिलाफ सभी आरोपों को अदालत में कबूल करेंगे. उनके साथ दो और जानेमाने कार्यकर्ता ईवान लाम और एग्नेस चॉ ने भी ऐसा करने का फैसला किया है. कोर्ट में दाखिल होने से पहले वोंग ने पत्रकारों से कहा, "हम तीनों ने दोष मानने का फैसला किया है. अगर मुझे तुरंत हिरासत में भेज दिया जाता है तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए." उन्होंने आगे कहा, "मुझे विश्वास है कि ना तो जेल की सलाखें, ना चुनावी प्रतिबंध और ना ही कोई अन्य मनमानी शक्तियां हमें आंदोलन करने से रोक पाएंगी. अब हम जो कर रहे हैं वह दुनिया को स्वतंत्रता के मूल्यों को समझाने के लिए है." तीनों को अधिकतम पांच साल की सजा हो सकती है.

हांगकांग के पुलिस मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करने के लिए तीनों पर मुकदमा चलाया जा रहा है. लोकतंत्र-समर्थक प्रदर्शन और रैलियां, जो पिछली गर्मियों में शुरू हुईं वह सात महीने तक चलीं. इस दौरान हिंसा की कई घटनाएं हुई थीं. विरोध चीन द्वारा उठाए गए कुछ कदमों को लेकर बढ़ा जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून भी शामिल है. इस कानून के विरोध में हांगकांग में पिछले साल से ही युवाओं के आंदोलनों की आग धधक रही थी लेकिन फिर भी चीन ने आगे बढ़कर उसे लागू कर दिया था.

वोंग को आरोप कबूल करने के अपने इरादे के बावजूद उन्हें न्यायिक प्रक्रिया पर बहुत कम भरोसा है. उन्होंने सुनवाई शुरू होने के कुछ दिन पहले डीडब्ल्यू को बताया था, "बीजिंग ने हांगकांग की अदालतों में बहुत हस्तक्षेप किया है और हांगकांग में कानून का शासन नाममात्र है."

एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें